राष्ट्रीय शर्करा संस्थान द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कानपुर-राष्ट्रीय शर्करा संस्थान कानपुर में 14 सितंबर 2024 से 2 अक्टूबर, 2024 तक स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम मनाया गया इस अवधि में संस्थान में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों एवं संस्थान के विभिन्न पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सूत्र वाक्य स्वच्छता ही सेवा के तहत विविध क्रिया-कलापों यथा-साफ-सफाई हेतु शपथ, विभिन्न स्थानों पर मिलकर सफाई, नुक्कड़ नाटक आदि कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया इनमें विभिन्न तिथियों में संस्थान द्वारा संपन्न करवाये गये कार्यक्रम इस प्रकार रहे दिनांक-17.9.2024 को अधिकारियों, कर्मचारियों एवं संस्थान के विभिन्न पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता जागरूकता हेतु रैली निकाली गई दिनांक-18.9.2024 को बाल आश्रम एवं अंध विद्यालय के बच्चों को पर्यावरण अनुकूल सफाई सामग्री एवं अन्य वस्तुएं प्रदान की गईं दिनांक-19.9.2024 को संस्थान स्थित कार्यालयों एवं भवन की साफ-सफाई की गई दिनांक 20.9.2024 को संस्थान के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं संस्थान अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा पूरे वर्ष भर में 100 घंटे साफ-सफाई को देने तथा इसी प्रकार की शपथ अपने जान-पहचाना वालों से करवाने की शपथ ली गई दिनांक 23.9.2024 को संस्थान परिसर में स्थित विभिन्न छात्रावासों की अच्छी साफ-सफाई की गई दिनांक-24.9.2024 को संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा मनोरंजक एवं साफ-सफाई एवं स्वच्छता का संदेश देता हुआ नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया 25.9.2024 संस्थान द्वारा आपस-पास के मंदिरों को नष्ट होने योग्य कूड़े को इकट्ठा करने हेतु कूड़ेदानी का वितरण किया गया 26.9.2024 को एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत पर्यावरण संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण हेतु संस्थान परिसर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ 27.9.2024 को संस्थान स्थित प्रायोगिक चीनी मिल की गहन साफ-सफाई की गई 30.9.2024 को विद्यार्थियों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिये निबंध, पेंटिंग, पोस्टर आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन संपन्न हुआ 01.10.2024 को स्वच्छता कार्यक्रमों की समीक्षा की गई तथा पूरे पखवाड़े भर चलने वाले कार्यक्रमों का महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर समापन हुआ समापन दिवस दिनांक 2.10.2024 को कल्याणपुर के आशादेवी मंदिर प्रांगण में विस्तृत स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करते हुए स्वच्छता मित्रों का सम्मान किया गया संस्थान की निदेशक प्रोफ़ेसर सीमा परोहा ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ आत्मा का वास होता है यदि हमारे चारों तरफ साफ-सफाई रहेगी तो हमारा शऱीर स्वस्थ रहेगा और इलाज पर खर्च होने वाली भारी-भरकम राशि से बचाव होगा साथ ही हम बापू के सपनों को साकार भी कर पायेंगें इस अवसर पर आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में संस्थान के अशोक कुमार गर्ग, बृजेश कुमार साहू, डॉ.लोकेश बाबर, अखिलेश कुमार पांडे, मिहिर मंडल, कुलदीप राणा एवं संस्थान के समस्त अधिकारी, कर्मचारी गण और छात्र-छात्राओं आदि ने उल्लेखनीय योगदान दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद