किदवई नगर विधानसभा के वार्ड 7 में समाजवादी पार्टी 215-किदवई नगर विधानसभा के प्रभारी एडवोकेट सुधांशु मिश्रा ने बैठक कर कहा की मिशन 2027 की तैयारी के लिये मतदाता अभियान को सफल बनाना बहुत जरूरी है वार्ड का एक एक साथी हर घर पहुंचकर वोटर बढ़ाने का काम करेगा तभी हम लोग बूथ जीत पाएंगे और नए लोगों को जोड़ पायेगे और 2027 में आदरणीय अखिलेश यादव जी के नेतत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगे, बूथ के सभी बुजुर्गो का व युवाओं का सम्मान करते हुये बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा ये चुनाव हम सब के सम्मान का चुनाव है हम सब वार्ड के एक एक बूथ को मजबूत करने का काम करते हुये समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे !बैठक में प्रमुख रूप से मेराज, प्रशांत बाजपेई,फैसल, शाहरुख़, विक्रम, फरदीन, शकील भाई, फैसल, सुनील गौड़, कैफ, दाऊद, रोहित, अजय, वसीक अहमद , रसीद अहमद , सोहल हसन, अयाज़ आदि बहुत से लोग उपस्तिथ रहे।
वार्ड के हर घर तक पहुंचकर वोट बढ़ाने का काम करेंगे तभी बूथ मजबूत होगा -सुधांशु मिश्रा
