कानपुर,न्यायालय ए सी एम एम 3 कानपुर नगर द्वारा 6 अक्तूबर 2018 को मुकदमा अपराध संख्या 186 सन 2006 सरकार बनाम शमीम अख्तर आदि थाना जूही के मुकदमें में अभियुक्तों मुन्नी उर्फ रूबी बानो, शमीम अख्तर, हुस्ना बानो, रेशमा, खुशबू, गुड्डू उर्फ नसीम अख्तर तथा फहमीना उर्फ फरीदा बानो को धारा147,323,504 आई पी सी में दोष सिद्ध घोषित कर हिरासत में लेने का आदेश किया था दोष सिद्ध घोषित होते ही सभी मुलजिमान अदालत से भाग गए/ फरार हो गए थे!वादिनी के अधिवक्ता पंडित रवीन्द्र शर्मा एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष लॉयर्स एसोसिएशन ने बताया कि अदालत से भाग जाने के बाद शमीम अख्तर, हुस्ना बानो, रेशमा उर्फ किटी, खुशबू ने सजा के खिलाफ जिला जज कानपुर नगर के यहां अपील दाखिल की थी जिसकी सुनवाई न्यायालय ए डी जे अष्टम कानपुर नगर में हुई ।अपील खारिज हुई आदेश के समय उपस्थित शमीम अख्तर को जेल भेजा गया था अनुपस्थित हुस्ना बानो ,खुशबू ,रेशमा बाद में हाजिर हों जेल गए ।6 वर्ष पूर्व न्यायालय से भागी मुन्नी उर्फ रूबी बानो न तो स्वयं हाजिर अदालत आई और न ही पुलिस द्वारा पकड़ी जा सकी!न्यायालय ए सी एम एम चतुर्थ कानपुर नगर द्वारा पत्रावली पर सुनवाई कर मुन्नी उर्फ रूबी बानो के विरुद्ध एन बी डब्लू व 82/83 सी आर पी सी के प्रोसेस जारी किए गए किंतु फिर भी रूबी बानो पकड़ी नही जा सही और छुपकर लखनऊ रहने लगी। जिसकी जानकारी मिलते ही वादिनी की सूचना पर न्यायालय ए सी एम एम चार कानपुर नगर द्वारा पुलिस कमिश्नर लखनऊ को आदेशित किया गया है कि अपने मातहत से जारी प्रोसेस / आदेशिका का अनुपालन करा नियत तिथि 24_11_2024 तक आख्या प्रेषित करना सुनिश्चित करें।हमें विश्वास है कि अब पुलिस कमिश्नर लखनऊ 6 साल पूर्व अदालत से भागी अभियुक्ता मुन्नी उर्फ रूबी बानो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश करा देंगे।