जीवन की अंतिम सांस संगठन एवं सनातन धर्म हितों के लिए समर्पित। मनोज भदौरिया
कानपुर। सनातन सेवा सत्संग कानपुर प्रान्त के तत्वाधान में आगामी कार्यक्रमों के सन्दर्भ में एक बैठक अखिल भारतीय क्षत्रिय सभा के जिलाध्यक्ष मनोज सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में उर्मिला विला श्याम नगर में संपन्न हुई | बैठक का संचालन रविशंकर त्रिपाठी ने किया | कार्यक्रम में पहुंचे जिलाध्यक्ष मनोज भदौरिया का स्वागत अंग वस्त्र पहनाकर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मनोज भदौरिया ने कहा की अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष के नाते सनातन सेवा सत्संग को विश्वास दिलाते है की जीवन की अंतिम सांस तक वह संगठन एवं सनातन धर्म के हितों के लिए तन मन धन से समर्पित रहेंगे। श्री भदौरिया ने कहा की क्षत्रिय समाज ने हमेशा ब्राह्मणों का सम्मान किया है। तथा ब्राह्मणों ने देश की दशा तथा दिशा बदलने में अपना अहम योगदान दिया है। सभी ब्राह्मण पूजनीय हैं। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा निरंतर सनातन सेवा सत्संग के साथ हर कदम पर साथ है। प्रांतीय अध्यक्ष सुधीर भाई मिश्रा ने बैठक में उपस्थिति सदस्यों को बताया कि नई पीढ़ी के लोगो में संस्कार जाग्रत करने के लिए संस्था पूरे वर्ष बाहर सनातनी धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन करती है जिसका मुख्य उदेश्य आज कि युवा पीढ़ी के अंदर बढ़ती हुई नशावृति आपराधिकव्रति से उन्हें दूर रखते हुए उनको समाज की मुख्य धारा एवं राष्ट्र प्रेम के प्रति जागरूक किया जा सके | मुख्य रूप से पंकज राजावात प्रियांशु ठाकुर नितिन चतुर्वेदी सीपी पांडेय सतीश गुप्ता कृपा शंकर शुक्ल सुखदेव शुक्ल अखिलेश बाजपेई रामू मिश्रा केशव गुप्ता शरद मिश्रा सुशील चतुर्वेदी ओम कांत त्रिपाठी राजेंद्र अवस्थी विजय पंडित राजीव भट्ट सरला गुप्ता आर के दुबे सुभाष मिश्रा सीता राम वर्मा मौजूद रहे।