कानपुर।
संबंध मे आल इज़ वेल ग्रुप एवं वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा 2 अक्तूबर से आयोजित होने जा रहे एबीसीएल कप की वार्ता कैप्टन मीट का आयोजन दामोदर नगर बर्रा स्थित एक होटल मे किया गया। आयोजन समिति प्रमुख जीटीबी हॉस्पिटल व वेल्फेयर फाउंडेशन निदेशक डॉ दीपक श्रीवास्तव के साथ मोहित अग्रवाल डॉ मानस शुक्ला गोपाल सिंह अशोक हिंदू ने बताया कि टूर्नामेंट कॉर्पोरेट क्रिकेट को नई उचाईयों तक ले जाने के लिए एक प्रयास है। इस टूर्नामेंट में 8 टीम्स के बीच 31 मैच कानपुर के विभिन्न ग्राउंड्स मे खेले जायेगे। भाग लेने वाली टीम्स योद्धा 78 सेंट्रल बैंक प्रसाद 11 सचिन 11 जेबीजे अनप्रेडिकटबल डॉक्स ज़ोहरा कंस्ट्रक्शन अस्पीरिस् है। इस अवसर पर टूर्नामेंट डायरेक्टर चंदी भाई ने सभी का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया। इस मौके पर अशोक हिंदू मनोज तिवारी साहिल टुडेजा अंशु सिंघानिया डॉ उमाशंकर राजेंद्र सोनी विजय चौहान राजेश मिश्रा रूपेश अरोड़ा मुकेश मिश्रा शनि आदि मौजूद रहे।
एबीसीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रदेश के कई जिलों की टीमें लेगी भाग
