स्वास्थ्य आचार्यों द्वारा कानपुर को कैंसर एवं एनीमिया मुक्त बनाने की ली गई शपथ
कानपुर।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्त्वाकांक्षी योजना “नारी स्वास्थ्य एवं सशक्तिकरण” के अंतर्गत FOGSI, KOGS एवं विटामिन एंजेल्स इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय महाधिवेशन का द्वितीय दिवस एनीमिया मुक्त भारत, कैंसर मुक्त भारत एवं पोषण युक्त भारत जैसे अतिमहत्वपूर्ण विषयों पर केन्द्रित रहा स्वास्थ्य संवाद का शुभारंभ डॉक्टर मीरा अग्निहोत्री, भूतपूर्व विभागाध्यक्ष महिला एवं प्रसूति जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, कानपुर, प्रेसिडेंट वूमेन हेल्थ एंड वैलनेस फाउंडेशन चेयरमैन-एथिक्स कमेंटी, स्टेट मेडिकल कॉलेज, कानपुर और चीफ पैट्रन कानपुर ओब्स्टेट्रिक एंड गायनोकोलॉजिकल सोसाइटी, राजेश द्विवेदी डायरेक्टर कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल सीएसजेएमयू, प्रोफ़ेसर डॉ० संजय काला चिकित्सा मुख्य प्रधानाचार्य गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज, डॉ आलोक रंजन मुख्य चिकित्साधिकारी कानपुर, डॉ॰ कल्पना दीक्षित प्रेसिडेंट कानपुर ओब्स्टेट्रिक एंड गायनोकोलॉजिकल सोसाइटी, डॉ० आशुतोष मिश्रा, डायरेक्टर-प्रोग्राम्स, विटामिन एंजेल्स इंडिया, की गरिमामई उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित किया गया स्वास्थ्य संवाद के दौरान शहर की वरिष्ठ डॉक्टर मीरा अग्निहोत्री, भूतपूर्व विभागाध्यक्ष महिला एवं प्रसूति, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, चेयरमैन-एथिक्स कमिटी, स्टेट मेडिकल कॉलेज, कानपुर चीफ पैट्रन कानपुर ओब्स्टेट्रिक एंड गायनोकोलॉजिकल सोसाइटी बताया गया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में नेशनल न्यूट्रिशन मिशन का गठन किया गया और उन्होंने कुपोषण के ज्वलंत कारण एनीमिया को दूर करने के लिए एनीमिया मुक्त भारत नामक एक महत्वाकांक्षी योजना को साकार किया यह योजना और इसके साथ ही साथ पोषण अभियान द्वारा देश के हर घर को पोषण की जानकारी और सुपोषण से जोड़ने के लिए एक महा-अभियान चलाया जा रहा है पूरे देश और प्रदेश की तरह कानपुर के भी एनीमिया संबंधी इंडिकेटर अच्छी स्थिति में नहीं हैं, 15 से 19 वर्ष की किशोरियों में एनीमिया की दर 63% है, महिलाओं में एनीमिया की दर 58% है और वहीं गर्भवती महिलाओं में एनीमिया की दर 45% है भारत सरकार द्वारा बहुत ही प्रभावशाली एनीमिया मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है साथ ही साथ विटामिन एंजेल्स इंडिया द्वारा भी कानपुर नगर में प्रोजेक्ट अम्मा चलाया जा रहा है जो सरकार की सहयोगी संस्था के रूप में एनीमिया संबंधी इंडिकेटर में सुधार लाने हेतु संयुक्त रूप से प्रयासरत है प्रोजेक्ट अम्मा गर्भवती महिलाओं और 10-19 वर्ष की किशोरियों में एनीमिया को दूर करने के लिए लाया गया एक विशेष पायलट प्रोजेक्ट है, जिसका उद्देश्य सामुदायिक स्तर पर जागरूकता एवं आयरन फोलिक एसिड के सेवन को बढ़ावा देना है एवं सामुदायिक स्तर पर एनीमिया को दूर करने के इंटरवेंशन के साथ-साथ समुदाय का सरकारी विभागों जैसे स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, पंचायती राज और शिक्षा के बीच परस्पर समन्वयन को बेहतर करना भी है संवाद कार्यक्रम में कानपुर और उत्तर प्रदेश को एनीमिया मुक्त और पोषण युक्त करने के लिए अतिथिओं और उपस्थित गणमान्य अतिथिओं और छात्र-छात्राओं ने शपथ ली कार्यक्रम के अंतिम चरण में “गर्भवती महिलाओं में सीपीआर” पर चर्चा की और प्रतिभागियों को इस पर हाथों-हाथ प्रशिक्षण दिया इस आयोजन के दौरान पोस्टर, स्लोगन, और क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया अंत में सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए एनीमिया मुक्त भारत पर संवाद कार्यक्रम और दो दिवसीय राष्ट्रीय महाधिवेशन WWNATCON 2024 का समापन किया गया।