बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ हुये अत्याचार के विरोध में जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

भारत में आगामी भारत-बांग्लादेश क्रिकेट टेस्ट व टी 20 सीरीज रद करने की मांग

कानपुर, बीते दिनों बांग्लादेश में हुये तख्तापलट के बाद वहां की बहुसंख्यक मुस्लिम जनता ने अपने अल्पसंख्यक हिन्दुओं को निशाने पर लेकर उनके घरों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों और धार्मिक स्थानों पर हमले किये, हत्याओं के साथ लूटपाट की, यही नहीं हिन्दू धार्मिक स्थलों को क्षति पहुंचायी गयी। जिसके कारण हजारों की संख्या में हिन्दुओं को पलायन कर सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिये मजबूर होना पड़ा। बांग्लादेश में हिन्दु समुदायों के साथ हुये इन अत्याचारों के चलते पूरी दुनिया के हिन्दु समाज में आक्रोश व्याप्त है। अखंड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा एवं अखिल भारत हिन्दू महासभा त्रिदंडी आपको अवगत कराना चाहती है कि बांग्लादेश में हुयी इस घटना को बीते अभी कुछ ही दिन हुये है और बांग्लादेश में हुये अत्याचार से हिन्दु समाज अभी भी उबर नहीं पाया है, बावजूद इसके भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड बीसीसीआई आगामी 19 सितम्बर से बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्वागत के लिये पलक पावड़े बिछाकर दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज भारत के चेन्नई में 19 से 23 सितम्बर तक पहला टेस्ट, कानपुर में 27 सितम्बर से एक अक्टूबर तक दूसरा टेस्ट, ग्वालियर छह अक्टूबर को पहला टी20, नौ अक्टूबर को दिल्ली में दूसरा टी20 और 12 अक्टूबर को हैदराबाद में टी20 मुकाबला आयोजित करने जा रहा है। इसलिये भारत सरकार को चाहिए ऐसी परिस्थितियों में बांग्लादेश के साथ किसी भी प्रकार का कोई भी संबंध ना रखें। इसलिये 19 सितम्बर से भारत और बांग्लादेश के बीच शुरू हो रही क्रिकेट मैचों की श्रृंखला को रोकने के लिये उचित कदम उठाये, यदि सरकार श्रृंखला को रद करने को लेकर कोई कदम जल्द से जल्द नहीं उठाती है तो अखिल भारत हिन्दू महासभा त्रिदंडी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर न सिर्फ विरोध प्रदर्शन लिये बाध्य होंगे। कार्यक्रम संयोजक राकेश मिश्रा विपिन शर्मा अनु शर्मा हिमांशु प्रदीप सविता विद्यासागर मोहित संदीप गोस्वामी इत्यादि लोग रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद