कानपुर। आयुध उपस्कर निर्माणी फूलबाग कानपुर की किला मजदूर यूनियन द्वारा निर्माणी में व्याप्त तमाम अनियमितताओ,भ्रष्टाचार,ठेकेदारी प्रथा ,नए उत्पादों की टाईम स्टडी न करवाने और ओटी एरियर सहित कई विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को निर्माणी के मुख्य द्वार पर एक विशाल धरने का आयोजन किया गया।धरने में मुख्य रूप से बोलते हुए राष्ट्रीय कर्मचारी महासंघ के उपाध्यक्ष एच. एन.तिवारी ने निर्माणी प्रशासन द्वारा डिजिटल विज्ञापन के नाम पर लाखों रुपये की एलईडी लगवाकर सरकारी धन की बर्बादी करने और बूट प्लांट अनुभाग में तीन लाख जोड़ी बूट का ऑर्डर होने के बावजूद कमीशन खाने के उद्देश्य से ठेकेदारों से बूट बनवाने का काम किया जा रहा है। साथ ही निर्माणी प्रशासन द्वारा निर्माणी में बिना टाईम स्टडी करवाये नए उत्पाद बनाने के लिए कर्मचारियों को बाध्य किया जा रहा है।निर्माणी को 650 करोड़ का टारगेट मिलने के बावजूद निर्माणी प्रशासन द्वारा ज्यादातर उत्पाद बाहर के ठेकेदारों से बनवाकर लगातार गुणवत्ता प्रभावित करने का काम किया जा रहा है। अगर शीघ्र ही सभी मांगों का निस्तारण न किया गया,तो यूनियन आगे एक बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगी।धरने में मुख्य रूप से एच. एन.तिवारी,सिद्घनाथ तिवारी,राकेश सिंह, महेंद्रनाथ,महामंत्री समीर बाजपेई,राकेश द्विवेदी, नीरज सिंह,अनिल कुमार,रंजीत राणा,मोहित शुक्ला,मोहम्मद अजीम,अरविंद द्विवेदी,काशी प्रसाद, राजकुमार श्रीवास्तव,चन्द्रशेखर,रतन कुमार, मनोज दीक्षित,राजकुमार,अरविंद राठौर, नरेश तिवारी, सलीम खान, विजय पाल, जे. पी.शर्मा, हेमंत कुमार, रोहित तिवारी, अवधेश शर्मा, दिनेश वर्मा, शैलेन्द्र द्विवेदी, ब्रह्मदत्त तिवारी, दिनेश पाण्डेय, मिथिलेश प्रसाद, इंसाद अली,चंद्रकिशोर प्रजापति, सुजीत कुमार, अरुण कुमार,मनीष भदौरिया, नीरज शुक्ला, संजय स्टिंग, शिवकुमार पाल, आदित्य श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
निर्माणी में व्याप्त भ्रष्टाचार और ओटी एरियर को लेकर किला मजदूर यूनियन ने दिया धरना
