निशुल्क प्रास्टेट शिविर का आयोजन
कानपुर, विश्व प्रास्टेट माह के अवसर पर न्यूरोलॉजिस्ट डॉ वी के मिश्रा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी निशुल्क प्रास्टेट शिविर का आयोजन किया जा रहा है डॉक्टर मिश्रा ने पत्रकारों को वार्ता के दौरान बताया कि लगभग 70 से 80% पुरुषों को 50 वर्ष की आयु के उपरांत प्रास्टेट ग्रंथि के बढ़ने से पेशाब का रुक-रुक कर होना बार-बार होना व पेशाब का अचानक रुक जाना छूट जाना इत्यादि समस्याएं हो सकती हैं यदि सही समय पर इनका उपचार कर दिया जाए तो मरीज को होने वाली गंभीर बीमारियों से बचाया जा सकता है पेशाब की धार का पतला होना पेशाब का रुक रुक के आना या पूरा पेशाब न होना पेशाब करने में समय लगना पेशाब करते समय जोर लगाना पेशाब में मवाद खून इत्यादि आना एवं कभी-कभी प्रास्टेट कैंसर हो जाना। आगे कहा कि यदि कोई व्यक्ति प्रास्टेट के संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहता है तो इसके संबंधित जानकारी बी आर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से जानकारी प्राप्त करना चाहता है तो अस्पताल से पत्रिकाओं द्वारा ले जा सकता है। लोगों की जागरूकता के लिए निशुल्क कैंप 15 सितंबर 10:00 बजे से प्रारंभ होगा जो दोपहर 1:00 बजे रविवार तक लगाया जा रहा है वार्ता के दौरान डॉ अरुण गुप्ता डॉक्टर के के अग्रवाल दो दीवयनित मिश्रा डॉ वी के मिश्रा आदि लोग रहे।