14 मोबाइल फोन, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड व मोटर साइकिलों के सहित किया गिरफ्तार
कानपुर।
-थाना कल्याणपुर पुलिस सर्विलांस एवं साइबर टीम पश्चिम जोन कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा आनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के 9 सदस्यों को 14 मोबाइल फोन, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड व मोटर साइकिलों के साथ किया गिरफ्तार विगत दिनों में कमिश्नरेट कानपुर नगर में हुई साइबर अपराधों की घटनाओं के दृष्टिगत टीम गठित की गई थी थाना कल्याणपुर पुलिस टीमों साइबर टीम एवं सर्विलांस टीम के संयुक्त चैकिंग अभियान में अभियुक्त गजेन्द्र उर्फ दशरथ निवासी गनेशपुर थाना सचेंडी, अनुज निवासी गनेशपुर थाना सचेंडी, राहुल सिंह निवासी मीरपुर थाना धरियावां जनपद फतेहपुर, दीपक कुमार निवासी भगवानपुर थाना गाजीपुर जनपद फतेहपुर, रिंकू निवासी भगवानपुर थाना गाजीपुर जनपद फतेहपुर, इन्द्रजीत पुत्र निवासी भगवानपुर थाना गाजीपुर जनपद फतेहपुर, चंदन निवासी प्रेमनगर थाना मलवा जनपद फतेहपुर, पंकज निवासी बन्दीपुरवा (नयापुरवा थाना सचेंडी, संध्या पत्नी इन्द्रजीत निवासी भगवानपुर थाना गाजीपुर जनपद फतेहपुर को मय 14 अदद मोबाइल फोन, 03 अदद एटीएम कार्ड व 03 अदद मोटर साइकिल व आभूषण एवं 2840 रुपये के दिनांक 10.08.2024 को पनकी कल्याणपुर रोड़ पर अर्मापुर बाउंड्री के पास से गिरफ्तार किया गया तथा साइबर सेल द्वारा अभियुक्तगणों द्वारा ठगी में प्रयोग किये गये बैंक खातों में 34000 रुपये फ्रीज कराये गये अभियुक्तों द्वारा थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति एवं ऑनलाइन ठगी के काफी संख्या में मामले साइबर सेल में दर्ज हैं, थाना कल्याणपुर की घटना के संबंध मे 66 डी आईटी एक्ट पंजीकृत है एवं अन्य घटनाओं के संबंध में जानकारी की जा रही है अभियुक्तगणों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अन्य सहयोगी एवं बैंक खातों की जानकारी की जा रही है।
अपराध का संक्षिप्त विवरण : अभियुक्तों द्वारा मोबाइल फोन के माध्यम से लोगों को महिलाओं के अश्लील, चाइल्ड पोर्न वीडियो फोटो भेजकर डरा धमकाकर साइबर ठगी करते हैं प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास आवंटन कराने का वादा करके उनके साथ धोखाधडी करते हुए साइबर ठगी करते हैं ऑनलाइन अश्लील फ़िल्में देखने की बात कहकर तथा अपने आप को सीबीआई व क्राइम ब्रांच के अधिकारी बताकर डरा धमका कर अपनी डीपी पर पुलिस अधिकारी का फोटो लगाकर काल करके साइबर ठगी करते हैं अभियुक्ता संध्या द्वारा वीडियो काल के जरिये अपने अंग प्रदर्शित कर काल की जाती है एवं उसकी रिकार्डिंग कर अन्य साथियों के माध्यम से उसी रिकार्डिंग के आधार पर क्राइम ब्रांच एवं सीबीआई अधिकारी बताते हुए उनको धमकाते हैं तथा उन्हें जेल भेजने की धमकी देकर अभियुक्तों, उनके सहयोगी द्वारा एक फर्जी वर्षा पत्नी सुरेन्द्र निवासी छुटमलपुर जनपद सहारनपुर का केनरा बैंक खातों में आनलाइन पैसा डलवाकर उस रकम को आसपास के एडीएम से निकालकर पैसों को आपस में बांट लेते हैं बरामद मोबाइलों तथा मोबाइल नम्बरों को अभियुक्तगणों द्वारा घटनाओं में प्रयोग किया जाता है।