कानपुर ।
मानव उत्थान सेवा समिति शाखा श्री हंस मंदिर आश्रम के तत्वाधान में श्री सतपाल जी महाराज की प्रेरणा से राष्ट्रीय स्तर पर सरकारी प्राइमरी पाठशाला में अध्यनरत छात्र, छात्राओं को निःशुल्क पठन लेखन सामग्री वितरण अभियान के परिपेक्ष में मिशन एजुकेशन के तहत माता श्री अमृता जी के पावन जन्मोत्सव के उपलक्ष में कंपोजिट विद्यालय सजारी में 360 बच्चों को लेखन सामाग्री वितरित किया गयाl
कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक अजय कपूर एवं श्री हंस मंदिर प्रभारी साध्वी चंदन बाई प्रज्ञा बाई जी, साध्वी संपदा बाई द्वारा किया गया l कार्यक्रम में मुख्य रूप से शैलेंद्र पाल, प्रधानाध्यापिका निहारिका सिंह, रंजना श्रीवास्तव, शैलेंद्र सेंगर, अमित यादव, दीपक गुप्ता, उद्धव यादव , मिलन त्रिवेदी, करन कठेरिया, स्वाती सोनी, पूजा, स्वेता, राजेंद वर्मा, शिवम यादव, आदि लोगों ने सहयोग प्रदान किया ।
छात्र, छात्राओं को निःशुल्क पठन लेखन सामग्री वितरण
