राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी व दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ शिविर

सैकड़ों दिव्यांगजनो ने उठाया शिविर का लाभ।

कुड़नी, कानपुर| राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी व दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया|
शिविर में सैकड़ों दिव्यांगजनों ने सरकारी योजनाओं का लाभ उठाया। शिविर में कृतिम अंग उपकरण, दिव्यांग पेंशन, दुकान निर्माण व संचालन योजना, दिव्यांग विवाह पुरस्कार योजना, यू0डी0आई0डी0 कार्ड, रेलवे रियायत प्रमाण पत्र सहित सभी सरकारी योजनाओं के फार्म भरे गये।
इस अवसर पर पार्टी के जिला अध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि समय-समय पर अलग-अलग स्थानों पर कैम्प का आयोजन कर दिव्यांगजन को सरकारी की योजनाओं का लाभ दिया जाता है। जो दिव्यांगजन इस कैम्प में किन्ही कारणों से सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह गये हैं वो किसी भी दिन शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क, बगिया, कानपुर नगर में आकर सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। मो0नं0 9335234399 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।
राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि बताया कि बहुत से दिव्यांगजन जानकारी के अभाव में सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं। जिसकी वजह से दिव्यांगजनों के लिए ये कैम्प उपयोगी साबित हो रहा है।पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आनन्द तिवारी ने कहा कि पार्टी का प्रयास है कि कोई भी दिव्यांग व्यक्ति सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। आज के शिविर में दिव्यांगजन सशक्तीकर विभाग के मृदुल रावत, गोविन्द मिश्रा, स्वास्थ विभाग से डाक्टर प्रदीप कुमार, राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार, प्रदेश अध्यक्ष आनन्द तिवारी, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, प्रदेश प्रवक्ता अल्पना कुमारी, संगठन सचिव मनोज त्यागी, तहसील अध्यक्ष राम आसरे पाण्डेय, उमाशंकर, राजू आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद