कानपुर ।
17 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी कानपुर का वार्षिक निरीक्षण ब्रिगेडियर एस पी एस रौतेला ग्रुप कमांडर एनसीसी ग्रुप हैडक्वाटर्स कानपुर द्वारा किया गया।
करनल नीरज नैथानी कमान अधिकारी 17 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी द्वारा यूनिट की कार्य प्रणाली को विस्तार पूर्वक समझाया गया। ग्रुप कमांडर द्वारा विभिन्न स्टोर्स वह एनसीसी प्रशिक्षण संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। एनसीसी कैडेट्स के पठन-पाठन हेतु बनाई गई लाइब्रेरी का भी निरीक्षण ग्रुप कमांडर द्वारा किया गया।लाइब्रेरी की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक कैडेट्स को किताबें के उपयोग द्वारा लाभान्वित हो। इस अवसर आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा आयोजित एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण अभियान के तहत ब्रिगेडियर एसपीएस रौतेला ग्रुप कमांडर एनसीसी ग्रुप हैडक्वाटर कानपुर द्वारा भी एक पेड़ उन्होंने अपनी माता जी स्वर्गीय श्रीमती कमला रौतेला जी के नाम पर के रोपित किया। तथा उसकी देखभाल का संकल्प लिया। इसके अतिरिक्त वर्ष 2024 में सी सर्टिफिकेट पास करने वाले मेधावी एनसीसी कैडेट्स को सर्टिफिकेट्स व पुरस्कार देकर ग्रुप कमांडर द्वारा सम्मानित किया गया। कैडेट्स को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा एनसीसी प्रशिक्षण के अलावा अन्य कार्यक्रमों जैसे वृक्षारोपण वह सामाजिक क्रियाकलापों में भी एनसीसी कैडेट्स उत्साह के साथ भाग लेते हैं। सी सर्टिफिकेट पास कैडेट्स को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा। उन्होंने कैडेट से आवाहन किया एनसीसी सी सर्टिफिकेट प्राप्त करने के पश्चात भी वह एनसीसी का का हिस्सा हमेशा बने रहेंगे।
उन्होंने बताया की जो कैडेट्स वर्तमान में एनसीसी का हिस्सा है उनके प्रशिक्षण के लिए लिए कई योजनाएं विचारअधीन है।
तथा कई योजनाओं पर कार्य प्रारंभ हो चुका है। उन्होंने कहा की सी सर्टिफिकेट परीक्षा में एनसीसी कैडेट्स के द्वारा किए गए बेहतरीन प्रदर्शन से वह बेहद उत्साहित है। किसके लिए उन्होंने सभी कैडेट्स एसोसिएट एनसीसी अधिकारियों, पी आई स्टाफ एवं गर्ल कैडेट इंस्ट्रक्टर्स को बधाई दी। वार्षिक निरीक्षण के दौरान यूनिट की व्यवस्था व कार्यप्रणाली से वह बेहद संतुष्ट रहे। कमान अधिकारी व टीम को उनके उत्तम कार्य के लिए को उन्होंने अपनी शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर मेजर भावना लोहानी,सूबेदार मेजर देवेंद्र लाल सूबेदार इलियास मोहम्मद, सूबेदार शैलेंद्र, बटालियन , सूबेदार खुशहाल, हवलदार मेजर राजेश
सीनियर गर्ल कैडेट इंस्ट्रक्टर सुमन आर्य सीनियर गर्ल कैडेट इंस्ट्रक्टर प्रतिमा यादव लेफ्टिनेंट पूनम सिंह, लेफ्टिनेंट मंजू भारती, सेकंड ऑफिसर नीतू गौर , लेफ्टिनेंट रंजना कुमारी एनसीसी इंचार्ज एसएन सेन डिग्री कॉलेज डॉक्टर प्रीति यादव, डॉक्टर आकांक्षा शुक्ला एमवी डिग्री कॉलेज, सरिता सोनकर, डॉ सोनम सिंह केवीएम, डॉ मयूरी सिंह यूनिवर्सिटी आदि मौजूद रहे।