नानचाकू एसोसिएशन आफ उ0 प्र0 के अध्यक्ष बने सुरेश कुमार पुरी

कानपुर।

दादानगर स्थित कोऑपरेटिव स्टेट में नानचाकू एसोसिएशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉक्टर रोहित सक्सेना, अध्यक्ष मालिक विजय कपूर एवं जनरल सेक्रेटरी बाबुल वर्मा एवं समस्त पदाधिकारियों एवं नानचाकू एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों की उपस्थिति में नानचाकू एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पद का पदभार जेएसए के डायरेक्टर सुरेश कुमार पुरी को प्रदान कर भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर सुरेश कुमार पुरी को नानचाकू एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया चेयरमैन डॉक्टर रोहित सक्सेना, अध्यक्ष मलिक विजय कपूर, महासचिव बाबुल वर्मा एवं उत्तर प्रदेश के महासचिव योगेंद्र कुमार शर्मा ने प्रतीक चिन्ह एवं बुके देकर सम्मानित किया और कहा कि आपके मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में नानचाकू का खेल पूरे उत्तर प्रदेश सहित पूरे भारतवर्ष में नए आयाम स्थापित करेगा और आगामी 4 अगस्त को होने वाली राष्ट्रीय टेक्निकल व रेफरी सेमिनार की जानकारी भी दी इस जानकारी को पाकर श्री सुरेश कुमार पुरी ने कहा कि अब टेक्निकल सेमिनार को भव्य एवं शानदार तरीके से आयोजित किया जाएगा साथ ही साथ कहा कि उत्तर प्रदेश के हर एक जिले में खिलाड़ियों की वर्कशॉप लगाकर अच्छे खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार किया जाएगा इसके पश्चात नान चाकू एसोसिएशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉक्टर रोहित सक्सेना एवं अध्यक्ष मालिक विजय कपूर ने नानचाकू एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश का हर संभव आर्थिक सामाजिक एवं राजनीतिक मदद करने का आश्वासन दिया और कहा कि आप खेल को आगे बधाई बाकी समस्याएं हम सब लोग देख लेंगे नानचाकू ऐसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश के महासचिव योगेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा उत्तर प्रदेश संगठन में आप जैसा समर्थ एवं सरल स्वभाव के अध्यक्ष को पाकर हमारी पूरी ऐसोसिएशन उत्साहित है आपके मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में इस खेल को पहुंचाया जाएगा एवं राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार होंगे इस अवसर पर नानचाकू एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की कोषाध्यक्ष श्रीमती सीमा वर्मा, मीडिया को-ऑर्डिनेटर विजय कुशवाहा, रोहित पाल, सिंहान जगत बाबू शर्मा उत्तर प्रदेश की कोषाध्यक्ष शालिनी, अजय बैस नानचाकू एसोसिएशन आफ उन्नाव के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, नानचाकू एसोसिएशन आफ कानपुर नगर के चेयरमैन अंश प्रताप सिंह, अध्यक्ष अनूप दीक्षित, सेक्रेटरी राज प्रताप सिंह, आशुतोष गुप्ता, निवराज, पुष्पा जयसवाल सहित कई खिलाड़ी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद