कानपुर नगर, दयानंद गर्ल्स पी जी महाविद्यालय में कारगिल विजय दिवस 24-26 जुलाई के अनवरत ” एक वृक्ष एक कैडेट्” के अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण आयोजित किया गया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स द्वारा “एक पेड़ मां के नाम ” थीम के आधार पर वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो वंदना निगम, स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रम निदेशिका प्रो अर्चना वर्मा , ए.एन.ओ. प्रो०(कै) शुभ्रा राजपूत और डा मनीषी पाण्डेय तथा 34 एनसीसी कैडेट्स ने सहभागिता की ।। इस दौरान नीम, जामुन, पीपल, अमरूद,कनेर, बरगद, अशोक आदि के पौधों का रोपण किया गया। प्रो शुभ्रा राजपूत ने बताया की पेड़ लंबे समय तक ऑक्सीजन प्रदान करके, वायु की गुणवत्ता में सुधार करके, जलवायु सुधार करके, जल संरक्षण करके, मिट्टी को संरक्षित करके और वन्यजीवों का समर्थन करके अपने पर्यावरण में योगदान करते हैं।।
एक पेड़ माँ के नाम की थीम पर किया गया वृक्षारोपण
