उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट द्वारा मांगों को लेकर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

कानपुर-उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के प्रदेशीय नेतृत्व के आवाहन पर कानपुर नगर के माध्यमिक शिक्षकों द्वारा भारी संख्या में उपस्थित रहते हुए अपनी मांगों- पुरानी पेंशन बहाली, नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा, चयन बोर्ड अधिनियम की धारा 21,18 व 12 की पुनः स्थापना तथा स्थानीय समस्याओं जैसे एनपीएस खाते में धनराशि के हस्तांतरण में अनियमितता, चयन, प्रोन्नत वेतनमान एवं प्रमोशन जैसे प्रकरणों के निस्तारण में कार्यालय स्तर पर शिथिलता आदि के संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय चुन्नीगंज कानपुर नगर में धरना एवं प्रदर्शन कार्यक्रम किया गया प्रदेशीय उपाध्यक्ष हेमराज सिंह गौर ने घरने में आये शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश शिक्षक संघ पुरानी पेंशन बहाली एवं नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा जैसी अत्यंत महत्वपूर्ण मांगों को लेकर विगत कई वर्षों से आंदोलित है परंतु उत्तर प्रदेश सरकार इन मुद्दों को लेकर लगातार उदासीनता पूर्ण रवैया अपनाए हुए है, देश में पश्चिम बंगाल, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ झारखंड, हिमाचल प्रदेश आदि राज्यों ने पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल की है परंतु उत्तर प्रदेश सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है जिसके चलते शिक्षक समुदाय अपने भविष्य को लेकर अत्यंत दुःखी है तथा मन में रोष व्याप्त है तथा वह अपनी मांगों को लेकर सड़क से सदन तक संघर्ष करने को तैयार है और यदि सरकार तब भी हमारी मांगे नहीं मानती तो शिक्षक समुदाय जेल भरो आंदोलन करेगा जिला मंत्री अनिल सचान ने वित्त विहीन शिक्षक साथियों को समान कार्य हेतु समान वेतन का मुद्दा उठाते हुए उनकी दयनीय आर्थिक स्थिति से सभी को अवगत कराया मंडलीय मंत्री मोहित मनोहर तिवारी ने एनपीएस खातों में धनराशि के आवंटन को लेकर कार्यालय स्तर पर हो रही
अनियमितता से जिला विद्यालय निरीक्षक को अवगत कराते हुए कहा कि पटल सहायक को इस संबंध में सचेत रहना चाहिए अंत में धरने का नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष राकेश तिवारी ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित मांग पत्र संबंधी ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर नगर को प्रेषित किया धरना कार्यक्रम में सम्बृद्धि मिश्रा, एनपी सिंह गौर, रमाशंकर तिवारी, रंजीत सिंह, जीतेन्द्र प्रताप द्विवेदी, सत्येंद्र सचान, मनीष मिश्रा ,रामकुमार, जितेंद्र प्रताप, सुधीर सचान, अनुराग सचान आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद