कानपुर के प्रेरणा स्पेशल स्कूल के कृष्ण अग्रवाल ने रचा इतिहास
स्वीडन में 14 जुलाई से 20 जुलाई 2024 तक आयोजित गोटिया कप पर इंडिया स्पेशल फुटबॉल टीम ने कब्जा जमाय।
स्पेशल फुटबॉल इंडिया टीम ने पहला मैच जर्मनी के साथ 6-1 से जीता कृष्ण अग्रवाल ने डिफेंडर पोजीशन पर खेलते हुए एक गोल दागा और और टीम ने जर्मनी से छह एक से मुकाबला जीता दूसरा मैच हांगकांग के साथ 6-0 से तीसरा मैच डेनमार्क से 3-1 से जीत कर फाइनल में प्रवेश किया फाइनल मुकाबले बहुत ही रोमांचक रहा जिसने इंडिया स्पेशल फुटबॉल टीम ने डेनमार्क को 4 -3 से परास्त कर गोटिया कब पर कब्जा किया । इंडिया टीम फुटबॉल प्लेयर कृष्ण अग्रवाल को कोच सत्येंद्र सिंह यादव,डेरिक मसीह ,प्रेम कुमार
मुख्य अधिशासी अधिकारी स्टीफन पी डी स्कूल प्रधानाचार्य डॉ शिखा अग्रवाल, अमित यादव, वंदना सिन्हा, सुब्रतो भद्र वकील अहमद ने बधाई दी।