आशीष यादव परिजनों और दोस्तों ने बांटी मिठाई चलाएं पटाखे,
ढोल ताशे बैंड बाजे के साथ परिजनों दोस्तों , हिमांशु, प्रशांत, बड़े भाई संदीप यादव, अरुण यादव, अनुज यादव, पुष्पेंद्र आदि ने आशीष यादव के ऑफिसर बनने पर खुशी मनाई,
गांव में दिवाली सा हुआ माहौल चलें पटाखे,
जौनपुर के खुशमिजाज बेहतर इंसान आशीष यादव का पहले ही प्रयास में UPSC की परीक्षा में चयन हो गया है, जौनपुर के आशीष यादव कर्मचारी भविष्य निधि संगठन श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के अधीन सहायक भविष्य निधि आयुक्त पद पर होंगी तैनाती
जौनपुर के रहने वाले आशीष कुमार यादव की यूपीएससी परीक्षा में 81वीं रैंक आई है। आशीष यादव की शुरुआती पढ़ाई जौनपुर में हुई है। इसके बाद इन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन, मास्टर और अर्थशास्त्र के विषय में शोधार्थी (JRF) के छात्र रहे हैं आपको बताते चलें पिता अमरनाथ एक किसान है तथा माता श्रीमती निर्मला देवी कुशल गृहणी का दायित्व निभाते हुए अपने बच्चों को अच्छे संस्कार और सफल जीवन जीने के गुण दिए,उनके भाई बिनय यादव जी इंटेलिजेंस ऑफिसर हैं।