कानपुर।
श्री झूले लाल शिव मन्दिर, प्रांगण,13ब्लाक,गोविंद नगर, कानपुर में 16 जुलाई से हमारे इष्टदेव झूलेलाल जी का पावन चालीहा पर्व प्रारम्भ हो रहा है प्रेस वार्ता में
संस्था के अध्यक्ष श्याम लाल मूल चंदानी जी ने बताया कि 16 जुलाई से 25 अगस्त तक यह महोत्सव चलेगा,रोजाना सभी भक्तगण अपने घर से आटे से निर्मित दिए (ज्योति) बनाकर मन्दिर में भगवान श्री झूले लाल जी समक्ष जलाते है तथा चावल से अखा अर्पित करते हैं ।
रोजाना 8 बजे धूनी साहिब
8.15 आरती
8.45 पर पल्लव
9 बजे भंडारा प्रसाद
अन्तिम 4 दिन कार्यक्रम बहुत धूम धाम से मनाया जाएगा।
जिसमे
22 अगस्त हवन व झण्डा रोहन श्री अखंड पाठ साहिब की स्थापना
23 डबरा से आए हुए संत श्री श्री चंद्र जी का प्रवचन भजन संध्या।
बच्चो का रंगा रंग कार्यक्रम
24 अगस्त प्रातः भोग लखनऊ के सन्त श्री मोहन लाल जी का प्रवचन भजन वा आम विशाल भंडारा
शाम 5 बजे श्री झूले लाल जी का पूज्य श्री बहराणा साहिब रात्रि 12 बजे विसर्जन
तथा अन्तिम दिन 25 अगस्त साय 5 बजे पूज्य श्री बहराणा साहिब रात्रि 11 बजे विसर्जन।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्याम लाल मूल चंदानी (अध्यक्ष),सुरेश कटारिया,सुरेश धमेजा, गणेश बजाज, बंटी सिधवानी,पूर्ण बजाज, संजय चुग, लक्ष्मण दास,राजकुमार लालवानी, चंद्रभान,मनोज तलरेजा, बलराम कटारिया,राजकुमार मोटवानी , नरेश फूलवानी,दिनेश कटारिया, हरी राम गंगवानी, सुरेश धमेजा, विनोद मुर्जानी, मुकेश कटारिया, गणेश बजाज,नरेश फूलवानी, बिहारी लाल बजाज, सुरेश डबरानी पूनम चुग, शीतल गेरा, प्रियंका आहूजा, ज्योति गेरा आदि उपस्थित हुए।