राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के तीसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष बनें राजा भरत अवस्थी

कानपुर,आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के द्विवार्षिक अधिवेशन/निर्वाचन व समारोह विकास भवन सभागार में मुख्यअतिथि जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में श्री राजेश कुमार एडीएम वित्त व अतिविशिष्ट अतिथि निर्वाचन अधिकारी श्रीमती ऋतु प्रिया एसीएम-6 ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया।समारोह को सम्बोधित करते हुए एडीएमवित्त ने कहा कि जिला स्तर पर कर्मचारियों की समस्याओं का तत्परता से निराकरण कराया जाएगा। कर्मचारी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन बड़ी ही निष्ठा से करता है। अधिवेशन में विभिन्न केंद्रीय व राज्य के कर्मचारी नेताओं ने आठवाँ वेतन आयोग के गठन व पुरानी पेन्शन बहाली की माँग सरकार से दोहराईं।राज्य के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को परिषद रत्न सम्मान s विभूषित किया गया।
अधिवेशन के दूसरे सत्र में जिलाधिकारी द्वारा नामित चुनाव अधिकारी श्रीमती ऋतु प्रिया एसीएम-6
के द्वारा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश कानपुर नगर का द्विवार्षिक चुनाव कराया गया। चुनाव प्रक्रिया के द्वारा अध्यक्ष पद पर राजा भरत अवस्थी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणधीर सिंह यादव, मन्त्री इं,कोमल सिंह व सम्प्रेक्षक मंजूरानी कुशवाहा निर्विरोध निर्वाचित घोषित की गई।
समारोह में आयकर के महासचिव राघवेंद्र सिंह, सचिव शरद प्रकाश अग्रवाल, बैंक कर्मचारी नेता रजनीश गुप्ता,अरविंद द्विवेदी,डिफेंस कर्मचारी नेता छवि लाल यादव,सुनील साहू ,रेलवे नार्थ के मंत्री महेन्द्र यादव, कैंटीन कर्मचारी संघ के एस के सिंह ,केस्को के गौरव दीक्षित,पेंशनर्स के इं.ए एन द्विवेदी, राम जी श्रीवास्तव,सुरेश यादव,विनोद दीक्षित,अरुण मिश्रा व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद कानपुर देहात के जिला अध्यक्ष रजनीश शुक्ला सम्मिलित रहें।
कलेक्ट्रेट के अध्यक्ष मुन्ना बाबू सैनी,विकास भवन के विकास अस्थाना,शरद मिश्रा,नीलम तिवारी,आदित्य,अटल पाल,बृजेश सुवाडोर,ब्रजेश कटियार,सिंचाई के हरीश श्रीवास्तव,अजय द्विवेदी,विनय गौतम,राकेश,प्रेम कुमार शुक्ला,मोहम्मद शाहिद,श्रम विभाग के राम स्वरूप,आनंद बाजपेयी,शिक्षा के योगेन्द्र कुमार सिंह,दिलीप सैनी,अभय मिश्रा,आर के त्रिपाठी,आईटीआई के रितेश शुक्ला,मनोज झाँ,राजस्व के अजय चंदेल,अनूप शुक्ला, राज्य कर के मोहित मिश्रा,अभिषेक सिंह,धर्मेंद्र अवस्थी,विजय शर्मा,ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव,बाल पुष्टाहार के चंद्रा बोनाल,गीता यादव,कुसुम सैनी,लोक निर्माण से ओमेन्द्र सचान,कमल अग्रवाल,पुनीत त्रिपाठी,पशुपालन के सत्य प्रकाश,सुरेश चंद्र, अंकित गुप्ता,ग्राम विकास के राकेश झाँ,विक्रम शर्मा,जितेंद्र मिश्र,मनरेगा के आशुतोष दीक्षित,जितेंद्र सिंह,रोजगार सेवक संघ की रंजना सिंह,बेसिक शिक्षा परिषद के साहब सरताज,सुखेन्द्र यादव,आशीष मिश्रा,परवेज़ आलम,राजेश शर्मा यूपीसीडा संयुक्त कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्षस्वराज श्रीवास्तव ,महामंत्री अरशद हलीम,बोरिंग टेक्नीशियन संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पाल,डीआईओएस के मंत्री आनंद कमल उत्तम,चकबंदी लेखपाल के सहदेव सिंह,प्रदीप,प्राविधिक शिक्षा के अजीत निगम,पारस नाथ,पॉलीटेक्नीक के अमित पांडेय,राजकीय वाहन चालक संघ के अब्दुल लईक खान,जय प्रकाश शुक्ल, प्राथमिक शिक्षा संघ के अमरदीप अवस्थी,कृषि के आलोक यादव व डॉ.उमा शंकर यादव आरएफसी से निशा, ग्राम पंचायत के सुशील , सुभाष व आदित्य शुक्ला आदि परिषद रत्न सम्मान से सम्मानित किए गए।
समारोह की अध्यक्षता राजा भरत अवस्थी ने की।संचालन मन्त्री इं.कोमल सिंह ने किया,आभार वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणधीर सिंह व मंजूरानी ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद