वरिष्ठ पत्रकार सुरेश त्रिवेद्वी की पुण्यतिथि पर कानपुर प्रेस क्लब में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

कानपुर-नवीन मार्केट स्थित कानपुर प्रेस क्लब में वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय सुरेश त्रिवेदी की पुण्यतिथि पर मौजूद सभी लोगों ने तैलीय चित्र पर फूल-माला चढ़ाकर श्रंद्धाजलि अर्पित की कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सरस बाजपेई ने अपने संबोधन में कहा कि कि स्वगीर्य सुरेश त्रिवेद्वी ने हम लोगों के साथ मिलकर कई बड़ी खबरों को प्रकाशित किया है उनका व्यवहार बहुत ही हंसमुख था जिनको हम लोग आज भी याद करते हैं कानपुर प्रेस क्लब के महामंत्री शैलेश अवस्थी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अब पहले जैसी पत्रकारिता करने वाले पत्रकार नहीं दिखते हैं जो आज से एक समय पहले स्वगीर्य सुरेश त्रिवेद्वी ने अपनी कलम की स्याही से पत्रकारिता को अलग नाम दिया था उनका कहना है कि स्वगीर्य सुरेश त्रिवेदी ने पत्रकारों के लिए काफी संघर्ष भी किया है जो कि हम पत्रकारों के लिए एक मिशाल के तौर पर जाना जाता है कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित ने बताया कि मैंने उनके कार्य व स्वभाव से भली-भांति परिचित रहा हूं उन्होंने हमेशा से ही खुश दिल व्यक्ति की तरह रहते हुए जीवन यापन किया है उन्होंने पत्रकारों को बेबाक पत्रकारिता की राह पर चलने की ही सलाह दी और साथ ही उन्होंने दैनिक समाचार पत्रों में अपनी कलम के जरिए राजनीतिक पार्टियों की खबरों को भी बड़े ही अनोखे अंदाज से प्रकाशित किया वही उन्होंने बताया की कानपुर प्रेस क्लब ने महापौर व नगर आयुक्त से प्रस्ताव पास कराते हुए बसंती नगर स्थित स्वगीर्य सुरेश त्रिवेदी के आवास के पास बने पार्क का नाम भी स्वगीर्य सुरेश त्रिवेदी (राजू) नामकरण करवा दिया गया है वही इस श्रद्धांजलि सभा में कानपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष सरस बाजपेई, महामंत्री शैलेश अवस्थी, पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित, पूर्व महामंत्री कुशाग्र पांडेय, इखलाक अहमद, सतींद्र बाजपेई (चाचू), राहुल मिश्रा, कार्यकारिणी सदस्य कौस्तुभ शंकर मिश्रा, गगन पाठक, विवेक पांडेय, अंकित शुक्ला, दीपक सिंह, दिवस पाण्डेय, मयंक मिश्र, उत्सव शुक्ला, अमन चतुर्वेदी, मोहम्मद नौशाद, रोहित निगम और सदस्यों में सर्वेश शुक्ला, स्वप्निल तिवारी, अभिषेक कठेरिया, सुरेंद्र कुमार गुप्ता, नीरज तिवारी, के.के साहू, विजय, रितेश कुमार, जय गुप्ता, रोहित सिंह, हैदर अली आदि पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद