शत-प्रतिशत राजस्व की पूर्ति एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना होगी प्रथमिकता: राकेंद्र कुमार सिंह आरटीओ

स्कूली वाहनों पर मोटर व्हीकल्स एक्ट नियमों का कड़ाई से कराया जाएगा पालन : आरटीओ

कानपुर-आरटीओ राकेंद्र कुमार सिंह ने अभी कुछ दिन पहले ही चार्ज लिया है उन्होंने अपनी नीतियां स्पष्ट कर दी हैं उनके द्वारा बताया गया कि हमारी प्राथमिकता शत-प्रतिशत राजस्व प्राप्ति की है जो हमारे शासन और विभाग ने आवंटित किया है कानपुर संभाग के लिए पूरे संभाग में जो कि निर्धारित लक्ष्य उसके शत-प्रतिशत राजस्व की पूर्ति हेतु स्पेशल कार्य योजना बनाना सड़क सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना प्रवर्तन कार्यवाही में संघन प्रवर्तन कार्यवाही करना जिससे शत-प्रतिशत राजस्व कार्यवाही के साथ सड़क दुर्घटनाओं ने कमी लाई जा सके और गुणात्मक सुधार हो सके आरटीओ परिसर में दलालों के मुद्दे पर बात करते हुए आरटीओ राकेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अब सरकार द्वारा आरटीओ के सभी कार्यों को ऑनलाइन कर दिया गया है हर चीज ऑनलाइन हो चुकी है चाहे वह परमिट फीस हो रजिस्ट्रेशन हो लर्निंग लाइसेंस हो आरटीओ की सभी प्रकिया ऑनलाइन हो चुकी है अब तो स्वतः आवेदक फीस जमा करें और स्वयं प्रमाण पत्र निकाले तो अब दलालों की आरटीओ परिसर में किसी भी तरह की कोई आवश्यकता नहीं है साथ ही उन्होंने कहा पर करने आए आवेदक आवश्यक रूप से दलालों से कार्य करवाते हैं तो इससे बचना चाहिए, आवेदक दलालों के पीछे ना जाकर सीधे आरटीओ ऑफिस पटल पर आए उसका कार्य सुचारू रूप से किया जाएगा साथ ही उन्होंने वाहन स्वामियों को होने वाली परेशानियों को लेकर कहां कि वाहन स्वामियों को परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है सभी वाहन स्वामी सब रीज़न में एआरटीओ, आरआई एवं अन्य संबंधित अधिकारियों से सीधा संपर्क कर अपना कार्य कराएं फिर भी अगर कोई समस्या आती है तो वरिष्ठ अधिकारी से संपर्क करें उनका कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा उनको कहीं भी भटकने एवं किसी भी प्रालोभन की आवश्यकता नहीं है सारी नीतियां पारदर्शी हो चुकी हैं कहीं भी भटकाने की आवश्यकता नहीं है सड़क दुर्घटनाओं के मामले में बोलते हुए आरटीओ ने कहा की सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विभाग द्वारा अवैध वाहनों की चेकिंग फिटनेस, परमिट चेक किया जा रहे हैं ओवरलोडिंग ना हो इस पर विशेष जांच की जा रही है पूरे प्रदेश में परिवहन मंत्री के निर्देश पर परिवहन आयुक्त द्वारा अवैध एवं डग्गामार वाहनों एवं यात्री बसों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है विभिन्न टोल प्लाजा पर प्रदेश के तमाम स्थानों पर स्पेशल ड्यूटी लगाई गई है जहां पर आठ-आठ घंटे के अंतराल पर एक-एक एआरटीओ प्रवर्तन या अन्य प्रवर्तन अधिकारी तैनात है और गुजरने वाली किसी भी अवैध बस एवं डग्गामार वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है स्कूली बसों के मामले में बोलते हुए उन्होंने बताया कि स्कूली बसों के लिए हम विशेष अभियान चला रहे हैं जिसमें 3150 स्कूली वाहनों की चेकिंग हमारे विभागीय अधिकारियों द्वारा की जा चुकी है और जांच के दौरान स्कूली वाहनों में जो कमियां निकली है उन सभी को विभागीय अधिकारियों द्वारा नोटिस दिए जा रहे हैं साथ ही उन सभी स्कूल वाहन स्वामियों, स्कूल प्रबंधन और प्रधानाचार्य को भी नोटिस दिया जा रहा है इसमें मानक के अनुरूप कोई भी वाहन है तो उसकी कर्मियों को पूर्ण कर लिया जाएं साथ ही चालान की भी कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद