थाना स्तर पर हो लोगों की समस्या का समाधान, मुख्यालय पर पहुंचे कम से कम लोग

:

कानपुर-जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वार महराजपुर थाने का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने के दिशा-निर्देश उपस्थित संबंधित अधिकारियों को दिए गए वहीं थाना महाराजपुर में आयोजित थाना दिवस पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक केवल तीन आवेदन आए है जिनका निस्तारण कर दिया गया है साथ ही थाना दिवस के आयोजन का मुख्य उद्देश्य है कि मुख्यालय पर कम से कम लोग पहुंचे सबसे पहले उनकी समस्या का निस्तारण थाने स्तर पर बातचीत के माध्यम से समझौते के द्वारा समाधान किया जा सके और जो मामले न्यायालय में विचाराधीन उनको कोर्ट के अंतिम निर्णय ही मान्य होगा और अगर कोर्ट में दोनो पक्षों का मामला चल रहा हो और दोनो पक्ष अगर बातचीत के माध्यम से समझौता हो रह है तो संबंधित थाना उसकी लिखा पढ़ी कर कोर्ट में कागजात दाखिल करेगा कि अब कोई विवाद नहीं है महाराजपुर थाना दिवस में अधिकतम मामले संपत्ति विवाद के थे साथ ही जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि बारिश के दौरान बाढ़ का पानी प्रवेश करने पर अगर किसी भी ग्रामीण की खाद्य सामग्री नष्ट होती है तो उसे जिला प्रशासन उस परिवार को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराएगा और यदि किसी भी ग्रामीण का आवास पानी में डूब गया है और सारा सामान भी खराब हों गया है तो सरकार की तरफ से बनाए गए बाढ़ पीड़ितों के लिए रैन-बसेरे में शरण देने की व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद