सर्किट हाउस में अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य परविंदर सिंह ने सिखों की समस्याएं सुनी

06 जून को राष्ट्रीय खेद दिवस घोषित करें केंद्र सरकार : परविंदर सिंह

कानपुर-उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह एडवोकेट ने सर्किट हाउस सभागार में पत्रकार बंधुओ से वार्ता करते हुए बताया कि कांग्रेस नीत इंदिरा गांधी सरकार के द्वारा वर्ष 1984 में 01 जून से 06 जून तक सिखों के पावन तीर्थ श्री अमृतसर साहिब तथा श्री अकाल तख्त साहिब पर टांक एवं तोपों से हमला कर पावन तीर्थ को तहस-नहस करने का कुत्सित प्रयास किया गया था एवं साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज जी पर गोलियां चलाई थी, जिसमें सैकड़ो निर्दाेष सिख मार दिए गए थे कांग्रेस पार्टी एवं गांधी परिवार ने आज तक सिख समाज से उपरोक्त घटना की माफी नहीं मांगी सिख समाज ने भारत को अपने खून से सींचा है और हजारों लाखों सिखों ने इस देश के लिए समय-समय पर अपने प्राणों की आहुति दी है विश्व के इतिहास में कहीं भी इस प्रकार का उदाहरण सामने नहीं आता है कि देश की सरकार के द्वारा योजना बद्ध होकर देश की नागरिकों को हमला कर मरवाया जाए उन्होंने कहा कि उपरोक्त संबंध में हम भारत के प्रधानमंत्री से विनम्र निवेदन करते हैं कि 06 जून की घटना के संबंध में खेद प्रस्ताव आगामी बजट सत्र में भारत सरकार के द्वारा सांसद के दोनों सदनों में लाया जाए तथा उपरोक्त घटना पर खेद व्यक्त किया जाए और कांग्रेस के किए गए इस अत्याचार के विषय में संपूर्ण भारत को अवगत कराया जाए श्री सिंह ने बताया कि वह उपरोक्त प्रकरण पर प्रधानमंत्री को उपरोक्त प्रस्ताव पारित किए जाने हेतु पत्र लिखकर निवेदन कर रहे हैं उपरोक्त दिवस 06 जून के राष्ट्रीय खेद दिवस के रूप में अधिसूचित किया जाए श्री सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के 70 जिलों मे समस्त जिलों की सिख संगत द्वारा जिलाधिकारी उपरोक्त मांग से संबंधित ज्ञापन भी प्रधानमंत्री को प्रेषित करेगी इसके अतिरिक्त कानपुर में मोहर्रम के दौरान साफ सफाई रखें जाने विद्युत व्यवस्था उत्तम रखना तथा मुस्लिम धर्म के अनुयायियों के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाये जाने हेतु जाने हेतु आवश्यक निर्देश भी जारी किए हैं श्री सिंह ने अधिकारियों से वार्ता के दौरान कहा कि गुरुद्वारा चौक एवं गुरुद्वारा सरसिया घाट साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज जी के चरण छोह प्राप्त स्थान है एवं गुरुद्वारा कीर्तनगढ़ साहिब गुमटी जो कि संत बाबा मोहन सिंह से संबंधित गुरु धाम है अतः उनके आसपास अतिक्रमण हटाई जाने गुरुद्वारा सरसैया घाट के पास के गंगा घाट का सुंदरीकरण किए जाने, गुरुद्वारों के पास नगर निगम कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाने मार्ग प्रकाश व्यवस्था उत्तम किए जाने के संबंध में आवश्यक प्रबंध करने हेतु भी अधिकारियों को कार्य योजना तैयार करने को कहा सर्किट हाउस में मुख्य रूप से सरदार अजीत सिंह छाबड़ा, सरदार नीतू सिंह, सरदार रजत सिंह तलवार , सरदार कमलदीप सिंह भाटिया, सहित कई नेताओं ने अपनी समस्याएं बताईl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद