पुलिस ने कॉलेज से लिया सीसीटीवी फुटेज, सभी बिंदुओं पर पुलिस कर रही जांच
कानपुर-जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कानपुर से एमबीबीएस पासआउट एक छात्रा की बुधवार देर रात संदिग्ध अवस्था में चौथी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। सूत्रों द्वारा जानकारी मिली है कि इस हादसे से पहले मृतका अपने दो दोस्तों के साथ पार्टी करने गई थी उसके परिजन चौथी मंजिल से घसीटकर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं बरेली की रहने वाली दीक्षा तिवारी ने कानपुर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया था वह 2018-2022 बैच की छात्रा थी जिन दोस्तों के साथ उसने पार्टी की थी, वो उसके बैचमेट डॉ हिमांशु और डॉ मयंक ही थे मृतका मेरठ में पोस्टिंग भी पा चुकी थी कयास लगाया जा रहा है कि बुधवार रात को वह अपने दो दोस्तों हिमांशु और मयंक के साथ किसी रेस्टोरेंट में पार्टी करके मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर पहुंच गई. उसके बाद संदिग्ध अवस्था में गिरकर उसकी मौत हो गई इस घटना की सूचना पर मृतक डॉक्टर के घर वाले आनन-फानन में बरेली से कानपुर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। तो वही उप प्राचार्या डॉ ऋचा गिरी ने आनन फानन प्रेसवार्ता की और कॉलेज का इसमे कोई लेना नही होना बताया उन्होंने कहा कि ये सभी पास आउट छात्र है जो कि कैंपस छोड़ चुके थे अब यहां कैसे आये औऱ इन सभी के बीच क्या हुआ इसकी पुलिस जांच कर रही है साथ ही कॉलेज प्रशासन जांच कमेटी गठित कर पूरे प्रकरण की जांच करवाएगी पत्रकारों के सवाल पूछने पर उन्होंने इस खबर को बेकार बताते हुए इस मामले से अनभिज्ञता जताई राम सेवक गौतम, डीसीपी सेंट्रल कानपुर कमीश्नरेट ने बताया कि जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के केमेस्ट्री लैब के ऊपर की छत पर दो पास आउट छात्र और एक छात्रा थी छात्रा छत से गिर गई जिसकी सूचना उन लड़कों ने दी और युवती को हैलट में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई नशा किया था कि नही ये पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। मृतक युवती कर परिजनों ने अभी तक कोई तहरीर नही दी है स्थानीय परिजन के लोगो को सूचना दी गई तो वह मौके पर आ गए थे।
कॉलेज परिसर में सुरक्षा के नाम खाना पूरी : डॉ दीक्षा तिवारी की मौत कई सवाल कॉलेज प्रशासन के ऊपर खड़ा कर रहा है न तो सुरक्षा कर्मी रात को कैंपस के आस पास रहते है और न किसी को आने जाने पर कोई रोक-टोक करते है वही मीडिया प्रभारी डॉ सीमा द्विवेदी ने कहा कि रात भर जेआर डॉक्टरों का आना जाना लगा रहता है तो ऐसे में कैसे किसी विशेष ध्यान रखना बहुत ही मुश्किल हो जाता है लेकिन वजह कुछ भी बताई जाए ये कॉलेज परिसर में तीसरी घटना है कॉलेज प्रशासन मामले को रफा दफा करने लगा है ताकि कॉलेज का नाम न खराब हो।