कानपुर-स्कूटी सवार महिला की चेन और पर्स लूटने वाले बदमाशों से आज पुलिस की मुठभेड़ हुई कल्याणपुर पुलिस ने जवाहरपुरम एल्डिको के पीछे बुधवार देर रात मुठभेड़ में एक लुटेरे के पैर में गोली मारकर और दूसरे को घेरकर पकड़ लिया 8 जून की रात महिला सबीहा, पति सज्जन खां और बेटी के साथ घर लौट रही थी जीटी रोड पर बाइक से आए बदमाशों ने महिला को खींचकर गिरा दिया और चेन-पर्स लूट लिया महिला कई घंटे बेहोश रही दोनों लुटेरों की पहचान बालाजीपुरम निवासी मुकेश निषाद और सुखऊपुरवा निवासी राजकुमार उर्फ राजा के रूप में हुई डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने बताया कि कल्याणपुर में रहने वाले सज्जन खां उर्फ जीतू 8 जून की रात को अपनी पत्नी सबीहा और दो बेटियों के साथ स्कूटी से अपने घर लौट रहे थे। यूनिवर्सिटी मेट्रो स्टेशन से कुछ दूरी पहले पीछे से तेज रफ्तार बाइक सवार लुटेरों ने सबीहा के कंधे पर लटका पर्स छीन लिया इस छीना झपटी के दौरान स्कूटी का संतुलन बिगड़ने के चलते सज्जन खां और उनका परिवार सड़क पर गिर गया और सज्जन खां की सबीहा को गम्भीर रूप से घायल हो गई थीं पुलिस ने महिला को हैलट में एडमिट कराया था सज्जन खां उर्फ जीतू की तहरीर के आधार पर थाना कल्यानपुर पर बाइक सवार लुटेरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।
लूट कांड का खुलासा करने के लिए पांच टीमों का गठन किया गया था अलग-अलग टीमों ने करीब 135 सीसीटीवी खंगाले तब लुटेरों का सुराग मिला इसके साथ ही ह्यूमन इंटेलिजेंस व मोबाइल सर्विलांस की मदद से दोनों लुटेरों की शिनाख्त बालाजीपुरम निवासी मुकेश निषाद और सुखऊपुरवा निवासी राजकुमार उर्फ राजा के रूप में हुई बुधवार रात पुलिस को सूचना मिली कि मुकेश निषाद और राजा को जवाहरपुरम में एल्डिको के पीछे घूमते हुए देखा गया है इस सूचना पर पुलिस द्वारा जवाहरपुरम क्षेत्र में चेकिंग शुरू की, तभी 02 व्यक्ति सफ़ेद अपाचे से सामने से आते हुए दिखाई दिए चेकिंग कर रही पुलिस टीम ने उन्हें रोकने का प्रयास किया गया पुलिस को देखकर लुटेरों से सीधे फायर झोंक दिया और मोटरसाइकिल को मोड़कर भागने का प्रयास किया गया जवाबी फायरिंग में बदमाश मुकेश के बाएं पैर में गोली लगी, जिससे दोनों अभियुक्त मोटरसाइकिल से गिर पड़े जिनको हिरासत पुलिस में लिया गया
वाहन सवार महिला से लूट के लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़, एक घायल
