कृष्ण सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में एक और नये चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) का शुभारंभ

कानपुर।
टाटमिल स्थित कुष्णा स्पेशलिटी हॉस्पिटल कानपुर जो वर्ष 2011 से चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी विभिन्न सेवाएं प्रदान कर रहा है वर्तमान में एक और नये सघन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) का निमार्ण किया गया है जिसका उ‌द्घाटन राम सेवक गौतम (आई.पी.एस.) उपआयुक्त सेंट्रल (पुलिस) कानपुर नगर के कर कमलो द्वारा फीता काट कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने अस्पताल के सघन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) के इंचार्ज डॉ विजय चौरसिया से नये आईसीयू के सन्दर्भ में पुछा तो डॉ विजय चौरसिया ने बताया की हमारे कृष्णा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के नये सघन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में टोटल 13 बेड का और निर्माण किया गया है उन्होंने बताया की कार्डियक मोनिटर, बाईपेप मशीन, वेंटीलेटर, इन्फुस्सिओन पंप इत्यादि सभी जीवन संयन्त्र सभी जीवन रक्षक मशीनों से सघन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) को मरीजों की संख्या देख कर इसको अपग्रेड किया गया है डॉ विजय चौरसिया एवं निदेशक वैभव गर्ग ने बताया की अब हमारे हॉस्पिटल में सघन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) की संख्या 42 और साथ में 2 बर्न वार्ड भी है सभी जीवन रक्षक मशीन हर बेड पर उपलब्ध है वैभव गर्ग ने बताया की आईसीयू में चौबीस घंटे डाक्टर एवं नर्सेज की टीम मरीजों की सेवा में तत्पर रहती है। अस्पताल प्रबंधन के चेयरमैन राघवेन्द्र गर्ग, डाईरेक्टर वैभव गर्ग, ऐश्वर्य गर्ग, बिमल गौतम योगेन्द्र राउत (सी.ए.ओ), एवं शीराज़ सि‌द्दिकी ने अवगत कराया है की अस्पताल में हर प्रकार के जटिल ऑपरेशन के लिए उच्चस्तारिये ऑपरेशन थिएटर, एवं योग्य सर्जन व उनकी टीम हर समय अस्पताल में उपलब्ध रहती है कृष्णा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में हर प्रकार के जटिल ऑपरेशन की सुविधा मरीजों को किफायती दर पर उपलब्ध है साथ साथ सी.जी.एच.एस, ई.एस.आई., ई.सी.एच.एस., रेलवे, यू. पी. पुलिस एवं टी.पी.ए. कार्ड धारको के लिए अस्पताल में हर तरह की सुविधाये उपलब्ध रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद