कानपुर-छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में ‘योगोत्सव पखवाड़े‘ के अन्तर्गत दिनांक 21 जून 2024 तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है योगोत्सव पखवाड़े के अन्तर्गत 15 दिवसीय निःशुल्क योग प्रशिक्षण कार्यशाला की कक्षाएं प्रारंभ हुई योग प्रशिक्षिका सोनाली धनवानी ने सभी प्रतिभागियों को योग का अभ्यास कराया इस प्रशिक्षण कार्यशाला में नगर के विभिन्न क्षेत्रों से कुल 313 व्यक्तियों ने पंजीकरण कराया है इन प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देने हेतु कुल 7 बैच बनाये गये है सुबह 4 बैच एवं सांय को 3 बैच को प्रशिक्षण दिया जा रहा है प्रत्येक बैच में 45 प्रतिभागी हैं इन बैचेस का समय प्रातः 6 बजे से 7 बजे तक, 7 बजे से 8 बजे तक, 8 बजे से 9 बजे तक एवं 9 बजे से 10 बजे तक तथा सांय 5 बजे से 6 बजे तक, 6 बजे से 7 बजे तक एवं 7 बजे से 8 बजे तक है कक्षा में सर्वाइकल (गर्दन) से संबंधित सूक्ष्म व्यायाम, वृक्षासन, मकरासन, एवं ध्यान का अभ्यास हुआ सभी लोगों ने रुचि पूर्वक अभ्यास किया योग प्रशिक्षिका सोनाली धनवानी ने बताया की मोबाइल का अत्याधिक उपयोग करने से कंधे एवं आंखों पर दुष्प्रभाव पड़ता है। ग्रीवा शक्ति विकासक, स्कंध संचालन क्रिया आदि का अभ्यास प्रतिदिन करना चाहिए इस अभ्यास से कंधों में दर्द एवं सूजन में भी आराम मिलता है एवं वृक्षासन के अभ्यास से शरीर में एकाग्रता एवं विचारों में स्थिरता भी आती है कक्षाओं के संचालन में अदिति, वैष्णवी, अमित, रिया आदि योग के विद्यार्थियों ने सहयोग किया।