कानपुर-भारतीय बाल रोग एकेडमी द्वारा बाल रोग विभाग सभागार में पूरक आहार दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका संचालन सचिव डॉक्टर अमितेश यादव ने किया डॉक्टर अमितेश यादव ने बताया कि छः महीने पूरे होने के बाद बच्चे को मां के दूध के साथ साथ ऊपरी आहार देना बहुत जरूरी होता है क्योंकि 6 महीने के बच्चे की शारीरिक ज़रूरतें बढ़ जाती है इसलिए मां के दूध के साथ ऊपरी आहार की शुरुआत करना अति आवश्यक है बच्चों की शारीरिक हलचल बढ़ जाती है जिसके लिए अधिक ताकत की आवश्यकता होती है इसलिए मां के दूध के साथ ऊपरी आहार की जरूर होती है l इस परिवर्तन को को पूरक आहार कहा जाता है डॉक्टर यशवंत राव ने बताया कि शुरुआत में आहार में चावल से बनी हुई चीज सबसे अच्छी होती है ज्यादा पानी में उबले हुए चावल को मसल कर दूध में मिलाकर दे सकते हैं केला, पपीता, सेब को शिशु को मसल कर खिलाना चाहिए कार्यक्रम में पूर्व डीजीएमई डॉक्टर वीएन त्रिपाठी, डॉ रूपा डालमिया सिंह, डॉक्टर शैलेन्द्र गौतम, डॉक्टर प्रतिभा सिंह, डॉक्टर नेहा अग्रवाल व काफी संख्या में रेजिडेंस व माताएं मौजूद रहीं।