कानपुर-37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर परिवहन शाखा में नियुक्त आरक्षी सृजन द्विवेद्वी कल्याणपुर स्टेशन पर माता जी को पिक-अप करने गए थे तो वहां उन्हें एक पर्स मिला जिसमें महत्वपूर्ण दस्तावेजों सहित 14710 रुपये थे आरक्षी सृजन द्विवेदी द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुए संबंधित को संपर्क कर बताया गया कि आपका पर्स मुझे मिल गया है जो की सुरक्षित है सम्बंधित को उनका पर्स 37 वाहिनी पीएसी कार्यालय से प्राप्त करने हेतु सूचित किया गया सम्बंधित द्वारा बताया गया कि उनका नाम चंद्रगुप्त मौर्य निवासी फिरोजाबाद दिनांक 1-6-24 को कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन से फिरोजाबाद से कानपुर के लिए आ रहा था सुबह करीब 4 बजे के आप पास बाथरूम में नित्य क्रिया करने के लिए गया था जहां पर उसका पर्स छूट गया था गलती वश वह कल्याणपुर आकर ट्रैन से उतर गया दिनांक 4-6-24 को 37 वी वाहिनी पीएसी कार्यालय से आरक्षी सृजन द्विवेदी द्वारा सभी दस्तावेज व कुल मौजूद धनराशि रुपये 14710 सम्बंधित को सकुशल प्रदान की आरक्षी सृजन द्विवेदी द्वारा किये गये सराहनीय कार्य की आस-पास मौजूद आम जनमानस के साथ-साथ संबंधित के परिवारजनों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई है।
37वीं वाहिनी पीएसी में नियुक्त आरक्षी सृजन द्विवेद्वी ने पेश की इमानदारी की मिसाल
