–
कानपुर नगर,चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के अधीन संचालित कृषि अभियंता महाविद्यालय एवं वन्यजीव एवम पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित संस्था ऑर्गनाइजेशन फॉर कंजरवेशन ऑफ इन्वायरनमेंट एंड नेचर के संयुक्त तत्वाधान एवम कुलपति,कृषि विश्विद्यालय, कानपुर डॉ आनन्द कुमार सिंह के कुशल दिशा निर्देशन में कृषि महाविद्यालय के विशाल हरे भरे परिसर में सघन पौधा रोपण कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के पौधों को रोपित किया गया।
इस अवसर पर कदंब, शीशम,आंवला आदि के पौधे परिसर में पूर्ण सुरक्षा एवम देखभाल के साथ रोपित किए गए। कृषि महाविद्यालय डॉ एन के शर्मा ने कहा कि,आज के समय के जलवायु परिवर्तन और बढ़ते वैश्विक तापमान को देखते हुए हर एक व्यक्ति को पौधा रोपण करना चाहिए साथ ही उस पौधे को अपना परिवार का प्रमुख सदस्य समझकर उसकी पूरी देखरेख भी करनी चाहिए। क्यों कि इनके बिना धरती पर जीवन की कल्पना ही नही की जा सकती है । डॉ आशीष त्रिपाठी ने कहा कि,पेड़ लगाना सिर्फ जरूरी ही नहीं बल्कि,अब हम सबकी मजबूरी भी है क्यों कि, विगत दिनों में राजधानी दिल्ली के 52 डिग्री तापमान ने चेतावनी दे दी है कि अब समय आ चुका है कि हम सबको मिलकर अनिवार्य रूप से प्रत्येक वर्ष प्रत्येक माह में एक पेड़ अवश्य ही लगाना होगा नहीं तो आने वाले कुछ ही वर्षों में गर्मी की स्थिति बेहद गंभीर हो सकती है। उन्होंने कहा कि,धरती पर सिर्फ पेड़ ही एक वह साधन मात्र है। आज बढ़ते तापमान से घरों में लगे एसी,कूलर भी फेल हो रहे है तो ऐसी गंभीर स्थिति में हमारी प्रकृति में यदि पेड़ पौधे और जीव जन्तु जीवित नहीं रहे तो यह भी तय है कि, इस धरती पर भविष्य में मानव का भी कोई अस्तित्व शेष नहीं बचेगा।
पौधा रोपण के अवसर पर प्रभारी सुरक्षा एम ए हुसैन, निदेशक शारीरिक शिक्षा सतेंद्र पाल,परीक्षा प्रभारी इं बर्जेश कुमार,प्रभारी हार्टिकल्चर इं सर्वेश वर्मा,ज्ञान सिंह,आयुष त्रिपाठी,असद अहमद,मनोज शर्मा सहित सभी कर्मचारी,स्टाफ एवम विभिन्न छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।