पुलिस आयुक्त ने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को गर्मी से बचाव के लिए दी स्पेशल किट

डीसीपी ट्रैफिक ने की शुरुआत, किट में इलेक्ट्राल पाउडर समेत अन्य कराई गई उपलब्ध

कानपुर-प्रचंड गर्मी में पुलिसकर्मी चिलचिलाती धूप में चौराहों पर अपनी ड्यूटी करते हुए नजर आते हैं पुलिस विभाग ने इसे ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के लिए एक स्पेशल किट तैयार की डीसीपी ट्रैफिक की पहल पर इसकी शुरुआत की गई पुलिस कमिश्नर की ऑफिस में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को किट बाटी गई किट में वह सभी सामान मौजूद है जिसे साथ लेकर ट्रैफिक पुलिस कर्मी गर्मी से बचाव करते हुए अपनी ड्यूटी कर सके पुलिस कमिश्नर ने डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह की इस पहल की सराहना की है सिविल लाइन स्थित पुलिस कमिश्नरेट ऑफिस में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार सिंह, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर हरिश्चंद्र और डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह ने एक किट दी किट के बैग में वह सभी सामान उपलब्ध है जिससे गर्मी और धूप से बचा जा सके बैग में इलेक्ट्राल पाउडर, ओआरएस का घोल, छतरी, पानी का थरमस दिया गया है इस किट को देने का मकसद यह है की भीषण गर्मी में जब कानपुर में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। ट्रैफिक पुलिस कर्मी इस भीषण गर्मी में भी लगातार धूप में यातायात को दुरुस्त करवाने का काम करते हैं उनका ख्याल रखते हुए डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह ने इस किट को तैयार करवाया शहर के अलग-अलग चौराहों पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को शनिवार को पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार सिंह ने किट दी पुलिस कमिश्नर ने डीसीपी ट्रैफिक के इस कदम की सराहना की इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया की जो पुलिसकर्मी फील्ड पर रहते हैं। उनके लिए विशेष इंतजाम कराए जाने के निर्देश सभी थाना प्रभारी को जारी कर दिए गए हैं धूप और गर्मी से बचाव के लिए पुलिस कर्मियों का पूरा ध्यान रखा जाए ताकि किसी भी तरह की घटना ना घटे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद