कानपुर-पश्चिमी विक्षोभ की आहट और तेज हवाओं के चलते पिछले 24 घंटे के बीच 1.4 डिग्री कम हुआ तापमान शुक्रवार को फिर से 48 डिग्री के पार चला गया मौसम विभाग के अनुसार, 35 साल बाद मई महीने में लगातार एक सप्ताह तक दिन का तापमान 45 डिग्री से ऊपर रिकॉर्ड किया गया है वर्ष 1988 में भी 26 मई से लेकर 31 मई तक दिन का पारा 45 डिग्री से ऊपर रिकॉर्ड किया गया था
1988 से 2024 के बीच के वर्षों में मई महीने में पारा किसी दिन 46 डिग्री और किसी दिन 47 डिग्री तक गया है, लेकिन एक सप्ताह तक लगातार 45 डिग्री से ऊपर तापमान नहीं रहा है मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को अधिकतम पारा 48.2 और न्यूनतम 30.4 डिग्री रहा पूरे प्रदेश में शुक्रवार को कानपुर और मथुरा एक जैसा तापमान रिकॉर्ड किया गया कहीं धूल भरी आंधी और बूंदाबांदी भी हो सकती, सीएसए के मौसम विभाग प्रमुख डॉ. एसएन सुनील पांडेय के अनुसार दो जून तक मौसम इसी तरह रहने की संभावना है बीच-बीच में बादल आ सकते हैं साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती हैं डॉ. पांडेय ने बताया कि दो जून को दोपहर बाद से पांच जून के बीच कहीं पर तेज हवा, कहीं धूल भरी आंधी और बूंदाबांदी भी हो सकती है। अपनी हरकतों को बहुत अच्छा समझ रहा है सुरेशवा सारे कम्प्यूटर फार्मेट करके भेजे थे, करले बकरे की मां कब तक खैर मनायेगी एक न एक दिन तो पकड़ी जायेगी उन्होंने बताया कि प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में चक्रवाती हवाओं की सक्रियता बनी हुई है इसका असर अगले एक सप्ताह के ईद-गिर्द नजर आएगा इस बीच रात के समय तापमान बढ़ने की वजह से हवा में नमी की मात्रा पांच प्रतिशत कम होकर 16 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई भीषण गर्मी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शुक्रवार की सुबह सात बजे ही तापमान 33 डिग्री तक पहुंच गया इस महीने सामान्य तौर पर सुबह पारा 22 से 25 डिग्री तक रहता है इसी तरह दो घंटे बाद नौ बजे पारा 35.5 डिग्री हो गया अगले दो घंटे में 11 बजे 39.6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ दिन में एक बजे 43.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया सुबह शाम तेज गर्मी होने की वजह मार्निंग और इवनिंग वॉक करने वालों की संख्या कम हो गई है इस बीच मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि किसान फसलों की सिंचाई सुबह-शाम की जगह देर रात करें दिन में बाहर निकलने से पहले सिर जरूर ढंके पानी पीकर ही बाहर निकलें