– इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी आलोक मिश्रा ने जनसंपर्क कर जनता को साधा, कांग्रेस, सपा व आप के भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे
कानपुर। बीजेपी का चाल, चरित्र और चेहरा सामने आ चुका है। बीजेपी बलात्कारियों, रेपिस्ट और परिवारवाद वाले नेताओं के साथ खड़ी है। भाजपा पर किसानों के ऊपर अत्याचार बढ़ाने का आरोप लगते हुए कहा कि, बीजेपी सरकार ने हमारे किसानों का कर्ज माफ करने की जगह बड़े-बड़े उद्योगपतियों और अपने खास लोगों का कर्ज माफ किया। ये बातें कानपुर संसदीय सीट से इंडिया गठबंधन के प्रमुख घटक दल कांग्रेस के उम्मीदवार आलोक मिश्रा ने मतदाताओं के बीच जाकर कही। इस दौरान आलोक मिश्रा जी ने कांग्रेस, सपा व आप सरकार में हुए विकास कार्यों को भी गिनाया। जनसंपर्क व विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उन्होंने जनता से वोट देने की अपील की। इस दौरान कांग्रेस, सपा और आप के भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी आलोक मिश्रा जी रोजाना की तरह मंदिर में मत्था टेकने के बाद सुबह 7:30 बजे जूही कला डब्लू-2 नक्षत्र वाटिका पार्क में सरदार पटेल इंटर कॉलेज के पीछे क्षेत्रीय लोगों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने उनके मुद्दों को जाना। फिर वह 8:30 बजेवनखंडेश्वर मंदिर के बगल में गांधी नगर में पूर्व विधायक श्री संजीव दरियावादी के द्वारा कार्यालय का उद्घाटन किये। जहां भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे। इसके बाद आलोक मिश्रा जी 10:30 बजे किदवई नगर मनु ग्रैंड होटल में आचार्यों के सम्मान समारोह में पहुंचे। जहां से 11 बजे जगन इलेक्ट्रॉनिक्स निकट संत नगर चौराहा में सिख समाज की बैठक में पहुंचे। बैठक के दौरान उन्होंने उनकी सम्सयाएं जानी। साथ ही सिखों से जीत के लिए अपील की। इसके बाद वह समर्थकों के साथ दोपहर 12 बजे से लेकर दा बजे तक कचहरी शताब्दी गेट के पास वकीलों से जनसंपर्क किए। इस दौरान उन्होंने अधिवक्ताओं से जीत के लिए अपील की। कचहरी में हर अधिवक्ता के चेंबर में वह पहुंचे। जहां से निकलने के बाद दोपहर दो बजे कैंट सत्ती चौरा में तेरहवीं में पहुंचे। जहां उन्होंने मृतक को श्रद्धांजलि देकर प्रसाद चखा। इसके बाद दोपहर तीन बजे हलीम डिग्री कॉलेज के सामने चौधरी हाउस में बैठक किए। जहां भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस दौरान आलोक मिश्रा जी ने अपनी सरकार में हुए विकास कार्यों को गिनाकर बीजेपी पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले कहते है कि 80 करोड़ लोगों को राशन दिया है। दूसरी तरफ कहते हैं कि हम गरीबी रेखा से लोगों को बाहर निकाल रहे हैं। मगर हम ऐसा नहीं करेंगे, हम पौष्टिक आटा के साथ डाटा भी निशुल्क देंगे। इनकी सरकार में बीते 10 साल के अन्दर एक लाख किसानों ने आत्महत्या की है। फिर शाम 5:30 बजे उस्मानपुर दलित कॉलोनी में जनसंपर्क किए। जनसंपर्क कर उन्होंने मतदाताओं से वोट के लिए अपील की। इसके बाद शाम 6:30 बजे किदवई नगर उस्मानपुर वी ब्लॉक वार्ड-92 में क्षेत्रीय नागरिकों के साथ बैठक व जनसंपर्क किए। जहां आर्यनगर विधानसभा से विधायक अमिताभ बाजेपई व पूर्व मेयर प्रत्याशी श्रीमती वन्दना बाजपेई भी मौजूद रही। इसके बाद सात बजे वह लक्ष्मीपुरवा, आर्यनगर में एक जनसभा को संबोधित किए। इसमें उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में घरों से निकल 13 तारीख को अपने मतदान केन्द्र पर वोट डालने के लिए अपील की। फिर 7:30 बजे बाबा साहब भीम राव आंबेडकर प्रतिमा के पास नुक्कड़ नाटक व जनसंपर्क कार्यक्रम में पहुंचे। जहां से रात आठ बजे आर्दश नगर नई बस्ती मसवानपुर मेन रोड में तेरहवीं में पहुंचे। जहां से निकल कर रात 8:30 बजे आलोक मिश्रा जी संजय वन सीटीआई वंचित समाज के पास से जनसंपर्क पद यात्रा कर लोगों से वोट के लिए अपील किए। इसके बाद रात नौ बजे सुजातगंज में जनसंपर्क किए। इस दौरान पूर्व पार्षद जानकी वर्मा, नीलम सचान, कांग्रेस शहर नगर अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी, पूर्व विधायक श्री संजीव दरियावादी, राजेश निगम, विकास अवस्थी, कवलजीत सिंह, अवनीश सलूजा, विधायक अमिताभ बाजपेई, सौरभ त्रिवेदी, रविन्द्र त्रिपाठी एडवोकेट, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष सतीश बाल्मीकि, इरम, महेन्द्र सिंह भदौरिया, महेन्द्र पाल, प्रकाश हजारिया, मुकेश बाल्मिकी, बबलू खोटे, श्रानवती, दिलीप शुक्ला, रजोल शुक्ला, गनप्यारे बाल्मिकी, राज बहादुर सिंह, विक्रम सिंह, करिश्मा ठाकुर, राजेश सिंह, मो.तौकीर, विस अध्यक्ष मुमताज मंसूरी, नीरज पांडे, रवि व हमजा आदि लोग मौजूद रहे।