कमल का फूल हुआ बेकार, इस बार हाथ के पंजे का दबाए बटन

– इंडिया गठबंधन प्रत्याशी ने जनसंपर्क कर मतदाताओं से वोट देने की अपील, कांग्रेस, सपा व आप समर्थकों ने की नारेबाजी

कानपुर। कानपुर में लोकसभा चुनाव चौथे चरण में 13 मई को होना है। चौथे चरण में मात्र सात दिन बचे हुए है। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे प्रत्याशी लोगों के बीच जाकर जनसंपर्क, जनसभा कर मतदाताओं को साधने का प्रयास कर रहे है। साथ ही 13 मई को घरों से निकल कर वोट जरूर डालने की अपील कर रहे है। इसी कड़ी में रविवार को मंदिर में माथा टेककर कानपुर संसदीय सीट से इंडिया गठबंधन के प्रमुख घटक दल कांग्रेस के उम्मीदवार आलोक मिश्रा ने कांग्रेस, आप और सपा समर्थकों के साथ जाकर जनसंपर्क, जनसभा समेत विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से हाथ के पंजे वाले बटन को दबाकर वोट देने की लोगों से अपील की।

इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी आलोक मिश्रा रोजाना की तरह रविवार को सुबह आठ बजे वार्ड- 51 में जनसंपर्क किए। जनसंपर्क कर आलोक मिश्रा जी ने लोगों के मुद्दों को जाना। जहां से वह निकलकर वह नौ बजे गोविंद नगर सहगल नर्सिंग होम में जनसंपर्क किए। इसके बाद वह 9:30 बजे भैरोघाट पर कांग्रेस उपाध्यक्ष अजय त्रिपाठी जी के पिता जी की मृत्यु पर अंतिम-संस्कार में पहुंचे। फिर सुबह 10 बजे से 11 बजे लक्ष्मीपुरवा शक्कर मिल खलवा के पास से जनसंपर्क किए। इस दौरान उन्होंने 13 मई को लोगों से हाथ के पंजे के बटन को दबाने की अपील की। वहीं, जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान ही कांग्रेस, सपा और आप समर्थक कमल का फूल हुआ बेकार, इस बार हाथ के पंजे का बटन दबाए नारे लगाए। इसके बाद आलोक मिश्रा जी बर्रा पश्विम कटियार गेस्ट हाउस में कमरा बैठक में पहुंचे। जहां उन्होंने लोगों से बैठक कर उनकी समस्याओं समेत उनके मुद्दों को भी जाना और उन्हें पूर्ण रूप से आश्वात किया कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर लोगों की हर समस्या का निराकरण हो जाएगा। इसके बाद वह दोपहर तीन बजे लाजपत नगर में जनसभा को संबोधित किए। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हले और दूसरे चरण में लोगों ने भाजपा को पलटा है। तीसरे चरण में लोग सफाया करने जा रहे हैं, क्योंकि इन्होंने हर वर्ग के साथ नकली बातें की हैं। दस साल का हिसाब-किताब देखेंगे तो इनकी हर बात झूठी निकलेगी, वायदे झूठे निकलेंगे। इसलिए सात तारीख का चुनाव, भाजपा को सात समंदर दूर फेंक देगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि यही लोग हैं जो कह रहे थे कि किसानों की आय दोगुनी कर देंगे। नौजवानों को रोजगार देंगे, लेकिन न आमदनी दोगुनी हुई और न ही रोजगार मिल सका। किसान, अपना हिसाब-किताब लगाता है तो लागत को देखकर चिंता करता है, लेकिन इस महंगाई में सरकार पैदावार का मूल्य नहीं दे पा रही है। इसके बाद शाम चार बजे शास्त्री नगर में छइया होटल चौराहा में जनसंपर्क किए। जहां से वह शाम पांच बजे गीतांजलि पैलेस, माल रोड और दालमंडी से शिवाला तक जनसंपर्क किए। जनसंपर्क कर उन्होंने कांग्रेस, सपा और आप सरकार में हुए विकास कार्यों को गिनाया। इसके बाद आलोक मिश्रा जी 5:30 बजे परमपुरवा से चावला मार्केट से पहले दाहिनी गली ब्लॉक नं 9 में गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक किए। फिर शाम 6:30 बजे के ब्लॉक रघुवंशम अपार्टमेंट, दुर्गा मंदिर व वेडिंग वेल के पास किदवई नगर में बैठक किए। बैठक में आर्यनगर विधानसभा से सपा विधायक अमिताभ बाजपेई की पत्नी पूर्व मेयर प्रत्याशी श्रीमती वंदना बाजेपई मौजूद रहीं। इसके बाद 6:30 बजे बारादेवी राम नवल कुशवाहा के घर के पास नुक्कड़ सभा में शामिल हुए। जहां से निकल कर आलोक मिश्रा जी समर्थकों के साथ जनसंपर्क जुलूस ज्ञान निकेतन स्कूल से काली मठिया तक किए। फिर शाम सात बजे मनिया शुक्ला के घर पर बैठक में शामिल हुए। जहां से निकल कर बंगला नं-7 मीरपुर पहुंचे। जहां उनका कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। जहां उन्होने जनसभा को संबोधित कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। इसके बाद रायपुरवा वार्ड-32 कार्यालय का का उद्घाटन करने पहुंचे। आलोक मिश्रा जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान शहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी, पूर्व विधायक संजीव दरियावादी मौजूद रहे। इसके बाद 7:30 बजे अव्वा पहलवान के निवास पर चाय बैठक में पहुंचे। जहां से निकल कर रात आठ बजे वह सपा वार्ड अध्यक्ष इमरान खान वार्ड-3 खपरा मोहाल मस्जिद से फेथफुलगंज गौशाला तक जनसंपर्क किए। इस दौरान भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसके बाद नौ बजे गुलाब घोसी मस्जिद नाला रोड पर इंडिया गठबंधन की ओर से जनसभा किए। जनसभा के दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। इसके बाद रात 10:30 और 11 बजे हलीम इंटर कॉलेज और हलीम डिग्री कॉलेज ग्राउंड में बेटी की शादी में पहुंचे। उन्होंने नवदंपति को विवाह की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर कांग्रेस नगर जिलाध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी, नरेन्द्र पाल, रोहित मल्होत्रा, आर्यनगर से सपा विधायक अमिताभ बाजपेई, सुरेश बक्शी, रामश्राय पाल, जीतू रघुवंशी, नरेश कटियार, संजीव मिश्रा, नगर पार्षद अमनदीप गंभीर, विनय तिवारी, मिन्टू बाजपेई, पार्षद विनोद गुप्ता, भूपेन्द्र भदौरिया, राम सिंह यादव, महेश गुप्ता, हमजा निहाल, वार्ड अध्यक्ष वेद प्रकाश, महेन्द्र सिंह भदौरिया, अभिमन्यु गुप्ता, ऋषि अग्रवाल, करिश्मा ठाकुर, राजेश सिंह, राम सिंह यादव, शिवम सिंह, फरोग आलम एडवोकेट, सुरेन्द्र नाथ तिवारी, मुमताज मंसूरी, इमरान खान, मो.काजिम, फरहान लारी, शकील मंसूरी, नीरज पांडे व रवि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद