युवा एक योजना लाकर उनके विकास और भविष्य को छीनने के लिए भाजपा को कभी नहीं भूलेंगे
– इंडिया गठबंधन के प्रमुख घटक दल कांग्रेस के उम्मीदवार आलोक मिश्रा ने विकास कार्य गिनाकर मतदाताओं से वोट देने की अपील
कानपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर कानपुर संसदीय सीट से इंडिया गठबंधन के प्रमुख घटक दल कांग्रेस के उम्मीदवार आलोक मिश्रा जनसंपर्क व विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मतदताओं के बीच जाकर वोट की अपील कर रहे है। रोजाना की तरह वह बुधवार को कई जगहों पर जनसंपर्क किए। इस दौरान कांग्रेस, सपा और आप पार्टी के कार्यकर्ता उनके साथ मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने लोगों से विकास कार्य गिनाकर वोट की अपील की।
गठबंधन प्रत्याशी आलोक मिश्रा बुधवार को सबसे पहले दोपहर दो बजे मेस्टन रोड बीच वाले मंदिर से चौक सर्राफा, बिसाती बाजार व रोटी वाली गली, नई सड़क में जनसंपर्क किए। जनसंपर्क कर उन्होंने लोगों से वोट की अपील की। इस दौरान लोगों ने फूल-माला पहनाकर आलोक मिश्रा जी का स्वागत किया। जनसंपर्क के माध्यम से विकास कार्यों को गिनाकर आलोक मिश्रा जी ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि महंगाई अपने चरम पर है, किसानों और गरीबों से उनकी आय दोगुनी करने के जो वादे किए गए थे, वे सभी धोखा दे चुके हैं और वे इसे नहीं भूलेंगे। युवा एक योजना लाकर उनके विकास और भविष्य को छीनने के लिए भाजपा को कभी नहीं भूलेंगे। अग्निवीर की तरह, वे नौकरियां नहीं देना चाहते हैं और इसलिए जानबूझकर परीक्षा पत्र लीक किए गए। फिर वह दोपहर तीन बजे खलासी लाइन शास्त्री भवन में अधिवक्ताओं के साथ बैठक किए। अधिवक्ताओं की बैठक में उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चां की। जिसमें बेरोजगारी, महंगाई, आगामी लोकसभा चुनाव में जीत समेत तमाम बिंदु शामिल रहे। इसके बाद आलोक मिश्रा जी कार्यकर्ताओं के साथ शाम चार बजे खलासी लाइन शास्त्री भवन हरिहर नाथ में विचार गोष्ठी व अधिवक्ता समागम कार्यक्रम में पहुंचे। जहां उनका अधिवक्ताओं ने फूल-माला डालकर स्वागत किया। फिर आलोक मिश्रा जी ने 4:30 बजे संजय नगर सीटीआई वंचित समाज मंच के पास से जनसंपर्क पद यात्रा की। इस दौरान उन्होंने लोगों से वोट के लिए अपील की। इसके बाद शाम पांच बजे केन्द्रीय कार्यालय गुजंन सिनेमा के सामने जीटी रोड पर संविदा कर्मियों को समर्थन पत्र दिया। इसके बाद शाम 5:30 बजे पर केन्द्रीय कार्यालय में ही श्रमिकों व असंगठित मजदूरों के साथ बैठक किए। बैठक में उन्होंने मजदूरों की बात सुनकर उनके मुद्दों को जाना। साथ ही इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को कानपुर लोकसभा सीट से जिताने पर सभी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। इसके बाद वह शाम छह बजे पंडित होटल के पास कटहरी बाग झंटक कार्यालय में श्रमिकों के साथ बैठक किए। रात आठ बजे आलोक मिश्रा जी पार्टी प्लेटिनम सेन्ट पॉल स्कूल के सामने 80 फीट रोड पर तेरहवीं में शामिल हुए। इस मौके पर हर प्रकाश अग्निहोत्री, शहर कांग्रेस अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी, सुरेन्द्र सिंह भदौरिया, पीएस बाजपेयी, राम गोपाल पुरी, सीसामऊ विधानसभा अध्यक्ष वरुण जायसवाल, केस्को संविदा जनरल सेके दिनेश सिंह भोले, केस्को सतीश यादव, केस्को ड्राइवर एसोसिएशन विनय श्रीवास्तव, केस्को दहेली सुजानपुर नीरज सविता, दिलीप शुक्ला, मनोज वाल्मीकि, गोरव दुबे, सादिक भाई, हाजी अफजाल, इमरान कुरेशी, वार्ड 103 अध्यक्ष अतहर खान, वार्ड 101 अध्यक्ष नीरज द्विवेदी, नीरज पांडे, रवि व हमजा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।