कानपुर भारतीय जनता पार्टी कानपुर लोकसभा मे दोपहर 3:00 बजे होटल लैंडमार्क में *उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ज ने एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश ने इस बात को मना है कि मोदी की गारंटी यानी मोदी के गारंटी पूरे होने की गारंटी है भाजपा जो कहती है उसे पूरा करती ही है और जो नहीं भी कहती है लेकिन जनता के हित में यदि वह जरूरी होते हैं तो उसे भी पूरा करके दिखाती है यही भाजपा का संकल्प यानी मोदी की गारंटी है ॥
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पेश किए जाने वाला संकल्प पत्र विकसित भारत की ओर लंबी छलांग लगाने वाला है आज देश की जनता को विश्वास है कि यदि मोदी की गारंटी है तो यह पूरा होकर रहेगा ॥
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 2014 और 2019 में प्राप्त पूर्ण बहुमत को गांव गरीब वंचित दलित महिला युवा और किसान को समर्पित किया है उनके शरीर का कण कण और जीवन का क्षण क्षण राष्ट्र का विकास और गरीब कल्याण के प्रति समर्पित है ॥
इस संकल्प पत्र में क्वांटिटी ऑफ अपॉर्चुनिटी और क्वालिटी ऑफ अपॉर्चुनिटी दोनों पर बहुत जोर दिया गया है एक तरफ हमने कई सारे इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण से बड़ी संख्या में रोजगार बनाने की बात की है दूसरी तरफ हम स्टार्टअप और ग्लोबल सेंटर्स को बढ़ावा देकर हाई वैल्यू सर्विसेस पर भी ध्यान देने जा रहे हैं ॥
हम यह सुनिश्चित करेंगे की गरीब के भोजन की थाली पोषण युक्त हो उसके मन को संतोष देने वाली हो और अफोर्डेबल हो सस्ती हो मोदी की गारंटी है कि मुफ्त राशन की योजना आने वाले 5 साल तक जारी रहेगी ॥
भाजपा ने संकल्प लिया है कि 70 वर्ष की आयु से ऊपर हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा 70 साल के ऊपर हर बुजुर्ग चाहे वह गरीब हो मध्यम वर्ग के हो या फिर उच्च वर्ग मध्यम वर्ग के ही क्यों ना हो उन्हें लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी ॥
भारतीय जनता पार्टी देश हित में बड़े और कड़े निर्णय लेने से कभी पीछे नहीं हटती हमारे लिए दल से बड़ा देश है। नारी शक्ति वंदन अधिनियम अब कानून बन चुका है हमारी सरकार ने धारा 370 हटाया है और हम सी ए ए लेकर आए हैं हम रिफॉर्म परफॉर्म ट्रांसफॉर्म के मंत्र पर चल रहे है ॥
पीएम फसल बीमा योजना मे मजबूती लाई जाएगी प्रमुख फसलों के लिए एमएसपी मे अभूतपूर्व वृद्धि की गई है समयबद्ध तरीके से 22 फसलों मे एमएसपी मे वृद्धि की जाएगी
श्री अन्न को विश्व सुपरफूड के रूप में स्थापित किया जाएगा प्राकृतिक खेती का भी विस्तार किया जाएगा ॥
एक करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त किया गया है अब 3 करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जाएगा ॥
महिला एस एच जी को सर्विस क्षेत्र से जोड़ा जाएगा महिला एस एच जी उत्पादों को ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा ॥
एनीमिया स्तन कैंसर सर्वाइकल कैंसर जैसी समस्याओं पर विशेष ध्यान देकर महिलाओं के स्वस्थ जीवन के लिए और अधिक प्रयास एक विशेष अभियान चला कर महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर को पूर्णता से दूर किया जाएगा ॥
रेलवे के क्षेत्र मे विश्व स्तरीय स्टेशन का निर्माण किया गया है ॥
आधुनिक ट्रेनों के नेटवर्क का विस्तार किया जाएगा ॥
विश्व स्तरीय स्तरीय वंदे भारत अमृत भारत और नमो भारत ट्रेनों का विकास और निर्माण किया है इन ट्रेनों के नेटवर्क का और विस्तार भी किया जाएगा ॥
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से प्रेरित होकर धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों के विकास के लिए नई परियोजनाएं शुरू की जाएगी ॥
अयोध्या में विश्व भर से करोड़ों श्रद्धालु श्री रामलीला के दर्शन करने आ रहे हैं अयोध्या नगरी का सर्वाधिक विकास किया जाएगा ॥
पिछली सरकारों की अपेक्षा हमने नागरिकों को पारदर्शी और जवाब देहि शासन प्रदान किया है हम भ्रष्टाचार के खिलाफ कानूनो का प्रौद्योगिकी के माध्यम से शक्ति से पालन करेंगे ॥
हम रसोई गैस की सप्लाई को सिलेंडर से हटकर सप्लाई पाइप से करेंगे ॥
प्रेस वार्ता का संचालन क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने किया ।
जिला अध्यक्ष दीपू पांडे शिवराम सिंह रामशरण कटियार मणिकांत जैन विधायक सुरेंद्र मैथानी महेश त्रिवेदी,लोकसभा मीडिया प्रभारी अंकित बाजपेई आदि उपस्थित रहे ॥
उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने की प्रेस वार्ता
