शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर द्वारा
7 अप्रैल से 14 अप्रैल तक डॉ भीमराव अंबेडकर जी के जयंती सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत संविधान बचाओ सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्म दिवस पर आज शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा विभिन्न वार्डों दलित बस्तियों मलिन बस्तियों विभिन्न स्थानों पर और मुख्य मार्ग के किनारे समाज के लोगों समाज के हर वर्ग के लोगों ने दलित चिंतको को और समाज की हर वर्ग के साथ मिलकर विचार गोष्ठियों का आयोजन किया और डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमाओं पर मल्यार्पण कर डॉक्टर अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की और देश में निरंकुश हो गई भाजपा सरकार द्वारा निजीकरण ,पूंजीवादी, गरीब विरोधी , और आरक्षण विरोधी है और आरक्षण को ही समाप्त कर संविधान समाप्त करने की उसकी चाल है और अपने पवित्र भारतीय संविधान को बचाने की शपथ ली गई
सभी स्थानों पर इंडिया गठबंधन प्रत्याशी श्री आलोक मिश्रा ने भाग लिया डॉ अंबेडकर के बनाए गए सिद्धांतों पर चलने का संकल्प दिलाया गया और विजय बनाने की अपील की।
शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा मुख्य रूप से आज जीटी रोड स्थित द्वारका पुरी बाजार में चंद्र नगर दलित बस्ती में पूर्व पार्षद व शिक्षिका वसुंधरा वर्मा जी द्वारा भारत डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जन्म दिवस समारोह आयोजित किया गया
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री नौशाद आलम मंसूरी ने भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर समाज के लिए ही नहीं बल्कि सब समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किया वह मानवता वादी थे उनका मुख्य उद्देश्य शोषित पीड़ित एवं दलित समाज का विकास करना उन्हें मानव अधिकारों से सजग करना एवं मानवीय अधिकारों को दिलाना था उनके चिंतन में स्वतंत्रता, समानता ,बंधुत्व व न्याय के दर्शन होते हैं आज के समय में उनके नीतियों सिद्धांतों की बहुत आवश्यकता है हमें संविधान बचाने और उनके आदर्शों पर चलने के लिए हर संभव प्रयास करने होंगे उन्होंने कहा की संविधान में उन्होंने ऐसी व्यवस्था की विकास का दलित सहित सभी हिस्सेदारी हो और चुनाव में मतदान करने की व्यवस्था दी श्री मंसूरी ने कहां संविधान में मतदान का अधिकार एक ऐसी ताकत है जो ब्रह्मास्त्र की तरह हैआप सभी को एक जुट होकर इस ब्रह्मास्त्र से बीजेपी नीतिगत सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए गठबंधन प्रत्याशीश्री आलोक मिश्रा को विजई बनाना है
शिक्षाविद वसुंधरा वर्मा जी ने डॉ भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा हम सभी को शिक्षित होने का विशेष बल दिया उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद तभी औचित्य ग्रहण कर सकता है जब लोगों के बीच जाति नस्ल या रंग का अंतर भुलाकर उसमें सामाजिक भ्रातृत्व को ही सर्वोच्च स्थान दिया जाए ।
पूर्व विधायक एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष से संजीव दरियाबादी ने डॉक्टर साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा डा साहब का कहना था कि शक्ति ,प्रतिष्ठा और संघर्ष से ही सत्ता मिलती है मिलती है
हमें संघर्ष करके अपने संविधान को बचाने और देश के विकास के लिए संगठित होकर संघर्ष करना होगा।
इस इस अवसर पर लक्ष्मी पुरवा में सुरेश बक्शी अशोक कोरी विजयनगर में अनीस अंसारी ,रावतपुर गांव में मोहम्मद लईक, डॉ आर के जगत लोहारन भट्ट राजा पुरवा में सूरज पासवान गुजैनी में मयंक यादव जयप्रकाश नगर में विजय कुमार मस्वानपुर में आजाद बौद्ध लाटूश रोड खटीकाना में लकी सोनकर और ग्रीन बाबू सोनकर भन्नापुरवा में संतोष गुप्ता कौशलपुरी में मास्टर शिव और राकेश साहू आज इन विचार गोष्ठियां में झांकियां ,बच्चों को पेंसिल कापियां और फल वितरण आदि कार्यक्रम करके डॉ भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शहर कांग्रेस अध्यक्ष नौशाद अलम मंसूरी के अलावा गठबंधन प्रत्याशी से आलोक मिश्रा ,पूर्व विधायक एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का उपाध्यक्ष श्री संजीव दरियाबादी ,डा आर के जगत श्री महेश मेघानी श्री विशाल सोनकर पदम मोहन मिश्रा ,लल्लन अवस्थी ,सुश्री वसुंधरा वर्मा, राजेश गौतम , सतीश बाल्मीकि,सुनील बाल्मीकि सुरेंद्र भदौरिया शकील मंसूरी,संजय शिखर मुकेश बाल्मिक, रकी बाबू सोनकर आदि ने विशेष रूप से भाग लिया और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।