– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल तरीके से गोविंदपुरी तथा अनवरगंज रेलवे स्टेशनों का किया शिलान्यास

Û अनवरंगज व गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन अमृत भारत योजना के अंतर्गत किए जायेगे विकसित, बढंेगी यात्रियांे के लिए सुविधाएं
Û इस अवसर पर आयोजित किए गऐ स्थानीय स्तर पर आयोजन, स्टेशनों पर जश्न का माहौल
Û कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, पनकी मंदिर महंत कृष्णदास, गोविंदपुरी तो सांसद सत्यदेव पचैरी उपस्थित रहे अनवरगंज स्टेशन पर, कई प्रबुद्धजन भी रहे उपस्थित
Û सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ स्कूली छात्र-छात्राओं का किया गया सम्मान, जीआरपी आरपीएफ तथा रेलवे स्टाफ ने संभारी सुरक्षा व्यवस्था

कानपुर नगर, सोमवार को भारत के प्रधानमंत्री द्वारा अमृत भारत स्टेशनों के आॅनलाइन शिलान्यास तथा आरओबी व आरयूबी का लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम वर्चुअल तरीके से किया गया, लेकिन कानपुर के गोविन्दपुरी तथा अनवरगंज स्टेशनों पर जश्न का माहौल था। पंडाल लगाये गये थे, जिन्हे सुन्दर तरीके से सजया गया था, मनमोहक रंगोली बनाई गयी, चारो ओर रंग बिरंगे फूलों की सजावट की गयी थी साथ ही ढोल-बाजे बज रहे थे। पूरी तरह स्टेशन पर उत्साह दिखाई दे रहा था। इस कार्यक्रम को लेकर कई दिनों से तैयारी चल रही थी।
सोमवार को भारत योजना के अंतर्गत विकसित किए जाने वाले अमृत भारत स्टेशनो का आॅनलाइन शिलान्यास तथा आरओबी व आरयूबी के लोकार्पण तथा शिलान्यास देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्चुअल तरीके से किया गया। इस अवसर पर गोविन्दपुरी तथा अनवरगंज स्टेशन को सुन्दर तरीके से सजाया गया था। साथ ही इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम स्थल मनमोहक रंगोली तथा आकर्षक रूप से सजा हुआ था और जश्न सा माहौल बना रहा। कार्यक्रम में कई तरह के आयोजन प्रस्तुत किए गऐ। छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। जीआरपी, आरपीएफ और रेलवे स्टाफ द्वारा देानो स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था संभाली गयी। अनवरगंज रेलवे स्टेशन का पुराना भवन तोडकर नया भवन बनाया जा रहा है तो वहीं गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन के बच्च्ीकरण का कार्य जारी है। बताया जाता है कि दोनो ही स्टेशनों पर निर्माण कार्य इसी वर्ष के अंत तक पूरा करा लिया जायेगा। आयोजन में जहां गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन पर कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, पनकी धाम मंदिर के महंत कृषणदास सहित कई प्रबुद्धजन उपस्थित रहे तो वहीं अनवरगंज स्टेशन पर सांसद सत्यदेव पचैरी, विधायक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सहित अन्य विशिष्ट लोग उपस्थित रहे।

उपरगामी तथा भूमिगल रेल पुलों से होगा सुगम यातायात, बढेगी यात्रियों की सुविधा
दिल्ली-हावडा रेलमार्ग पर सरसौल क्षेत्र में तीन उपरगामी तथा भूमिगत रेल पुलि बनाया जायेगा और इसी प्रकार से कानपुर देहात में दो पुल बनेंगे। करबिगवां रेलवे ओवरब्रिज प्रयागराज हाईवे से सिकठिया, करबिगवां से भैंसोली होकर सीधे जहानाबाद को जोता है। इस पुलि के बनने से लगभग 40 गावों के लोगों को राहत पहुंचेगी और नर्वल तहसील भी जाना सुगम हो जायेगा। कानपुर देहात में एक आरओबी, तीन आरयूबी और झींझक-कंचैरी के बीच एक आरओबी का शिलान्यास व अनावरण किया गया जिसका प्रभाव और लाभ अब सीधे 50 से अधिक गांव के लोगों को पडेगा। इसके साथ ही स्टेशनों पर सुविााए बढाई जा रही है, जिसमें अत्याुधनिक वेटिंग रूम, लाॅज, पार्किंग, कार्यालय, प्लेटफार्म का संुदर ढंग से नवीनीकरण कराया जायेगा। वहीं अनवरगंज रेलवे स्टेशन का पुराना भवन तोडकर नया बनाया जा रहा है।
आज भारत जो भी करता है, अभूतपूर्व स्पीड से करना है, वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री – नरेन्द्र मोदी
अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 555 रेवले स्टेशनों के पुनर्विकास के साथ ही 1500 रोड ओवर ब्रिज तथा अंडरपास के शिलान्यास तथा उद्धाघाटन कार्यक्रम मे बोलते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज भारत जो करता है अभूतपूर्व स्पीड से करता है। आज का यह कार्यक्रम नए भारत की नई कार्य संस्कृति का प्रतीक है। अब भारत छोटे-छोटे सपने नही देखता, बल्कि बडे सपने देखने के लिए दिनरात एक करता है। कानपुर के गोविंदपुरी तथा अनवरगंज रेलवे स्टेशन में उनका वर्चुअल कार्यक्रम प्रस्तुत हुआ। उन्होने कहा एक दशक पहले वंदे भारत जैसी सेमी स्पीड के बारे में किसी ने क्या सोचा था, आज रेलवे परिवर्तन के दौर में चल रही है। आज रेलवे का बजट ढाई लाख करोड है। सरकारी धन का दुरूपयोग नही हो रहा है। आज रेलवे की लाइन वहां वहां बिछाई गयी है, जहां किसी ने नही सोचा होगा। वहीं उन्होने कहा कि मै आज अपने युवाओं को बधाई देता हूं। आज इन योजनाओं से लाखों युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार मिलेगा। विकसित भारत युवाओं के सपनो का भारत है। कहा आपका सपना ही मोदी का संकल्प है, आपका सपना और मोदी का संकल्प विकसित भारत की गारंटी है। यह विरासत और विकास के गवाह होंगे। अमृत भारत स्टेशन उन शहरों की विरासत, संस्कृति और विकास से परिचित करायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद