कानपुर-जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में अगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद में मतदान प्रतिशत बढाये जाने के संबंध में स्वीप के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यो की समीक्षा हेतु एक बैठक नवीन सभागार सरसैया घाट में सम्पन्न हुई बैठक में जिलाधिकारी द्वारा दिये गये महत्वपूर्ण निर्देश स्वीप कार्यक्रम के तहत समस्त प्राइवेट अस्पतालों में पर्चों पर मतदान अवश्य करने की अपील मुहर लगायें, अधिक फुट-फाॅल के स्थानों पर होर्डिंग व पर्चों पर टैग लाइन लगवायें, एलडीएम सभी बैंकों में पोस्टर/बैनर सतयदृश्य स्थान पर लगाना सुनिश्चित कराये, जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षाधिकारी सभी कालेजों/स्कूलों में होर्डिंग लगवाना सुनिश्चित करायें। साथ ही चुनाव पाठशाला व बच्चों के अभिभाविकों को वोट देने की अपील, जैसा पत्र लिखवाना व उसे उनके अभिभावकों के देने का कार्यक्रम चलाये सभी इण्टर कालेजों में डेमोक्रेसी रूम बनाकर चुनाव संबंधी कॉन्टेस्ट चलवाना/रखवाना सुनिश्चित करायें वहां स्वीप के वीडियो भी देखने की भी व्यवस्था हो डीएसओ सभी कोटेदारों की मीटिंग कर पेट्रोलपम्प व गैस एजेन्सी की बैठक कर बैनर व हार्डिंग लगवाना सुनिश्चित करायें सिलेण्डर पर पम्पलेट चिपकाकर डिलीवरी करवाये इसके लिए पेट्रोल पम्प एसोसिएशन, पेट्रालियम कम्पनियों के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक कर सुनिश्चित करवायें, जिला कार्यकम अधिकारी सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पोस्टर/बैनर लगवाना सुनिश्चित करायें साथ ही बच्चों की माताओं के साथ बैठक कराते हुए चुनाव में मतदान करने की अपील के साथ जागरूकता अभियान चलाये, जिला विकास अधिकारी व डीपीआरओ सभी ब्लाक मुख्यालयों व पंचायत भवनों पर हार्डिंग/बैनर लगवाये साथ ही सभी रोजगार सेवकों, पंचायत मित्रों के साथ प्रधानों के साथ बैठक कर 100 प्रतिशत मतदान की अपील करे साथ ही सभी पंजीकृत मनरेगा मजदूरों से अपील करे, एनआरएलएम समूह की महिलाओं की गांव में बैठक कराते हुए चुनाव सहभागिता के महत्व पर चर्चा करते हुए बैठक कराये, नगर निगम डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन गाड़ियों पर मतदान अवश्य करें, जैसे- सॉग बजायें, जिससे नगर क्षेत्र में उत्साह बड़े इसी प्रकार मैं हूं ना अभियान के बारे में भी अवगत कराये, रेलवे स्टेशनों में मतदान की अपील बीच-बीच में प्रसारित होती रहे और बडी होर्डिंग लगवाये, सहायक निबन्धक सहकारिता अपने सहकारी भवनों पर पोस्टर/बैनर व लोगों को वोट देने के लिए जागरूकता अभियान चलायें, जिला कृषि अधिकारी भी सभी पंजीकृत खाद्य बीज की दुकानों पर पोस्टर/बैनर लगाकर किसानों में जागरूकता पैदा करें ताकि किसान सम्मान प्राप्त करने वाले किसानों को काॅल, पत्र, मतदान करने की अपील के साथ भेजेगें। किसान मेला व किसान गोष्ठियों में सभी को सहभागी बनायें, उपायुक्त उद्योग का कार्य कानपुर के संदर्भ में अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है यहां फैक्ट्रियों में काम करने वाले लोगों की संख्या अधिक है। सभी फैक्ट्रियों में वोटर जागरूकता फोरम गठित करते हुए सभी श्रमिकों से मतदान की अपील करे फैक्ट्री मालिकों से बैठक, उद्योग संगठनों से बैठक कर औद्योगिक प्रतिष्ठानों में हार्डिंग तथा मतदान के दिन पूर्ण छुट्टी हो ताकि मतदाता श्रमिक मतदान में जा सके, वाणिज्यकर विभाग सभी विभागीय भवनों पर बड़े हार्डिंग लगवाये साथ ही व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक कर सभी व्यापारी प्रतिष्ठानों में पोस्टर लगाकर, बिल जो काटते है, उस मतदान की अपील सुनिश्चित करायें, एआरटीओ ट्रांसपोर्ट यूनियन से बात करें, बैठक कर सभी ई-रिक्सा, आटो, प्राइवेट बसों पर पोस्टर लगवाना सुनिश्चित कराये, समस्त ईआरओ अपने-अपने विधानसभा में 70 प्रतिशत मतदान कराने की कार्य योजना तैयार कर लें बीएलओ के साथ मतदाता सूची के पृष्ठों के संख्या में पृष्ठ वालन्टियर (लोकतंत्र प्रहरी) जैसा कुछ नाम देते हुए उनसे काल कराये और मतदान की अपील करायें, जिस भी लोकतंत्र प्रहरी के द्वारा अपने पृष्ठ के सभी मतदाताओं का मत डलवा दिया जाए, चुनाव बाद एक कार्यकम कर ऐसे बीएलओ/वालन्टियर को सम्मानित करने की भी योजना बनाये, ईओ नगर पालिका, नगर पंचायत भी अपनी सीमा में होर्डिंग व कूडा कलेक्शन गाडियों में स्टीकर लगवाये व सॉग बजवाये, एसी फूड सभी होटल, रेस्टोरेंट, ढावों पर कैश काउंटर पर पोस्टर, सहजदृष्य स्थानों पर होर्डिंग लगवाना सुनिश्चित कराये होटल, रेस्टोरेंट एसोसिएशन से मीटिंग भी करके बृहद स्तर पर माहौल बनायें, जिला मनोरंजन कर अधिकारी, ब्लू वर्ड, सभी सिनेमा घरों में निर्वाचन आयोग का संदेश चलवाना सुनिश्चित कराये ताकि युवाओं में जागरूकता बढ़े, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अपने सभी ब्लाक स्तरीय कार्यालयों पर, जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी, सभी मदरसों, सभी लाभार्थियों को काॅल व पत्र भेजें जिला समाज कल्याण अधिकारी भी उक्त कार्य करें, सचिव, कानपुर विकास प्राधिकरण, प्राधिकरण परिसर में सहजदृष्य स्थान पर बडी हार्डिंग व यदि किसी प्रकार की रसीद कट रही हो तो उसपर मतदान की अपील के साथ जारी हो, यह सुनिश्चित करें, मुख्य चिकित्साधिकारी इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के साथ बैठक कर चुनाव को जन चेतना में लाने के लिए कार्यवाही करें, जनपद के प्रमुख हस्तियों, व्यक्त्वि से मतदान संबंधी अपील, (जो अराजनैतिक हों) वीडियो, मीडिया एंफ्ल्युएंसर व यूट्यूबर से वोट करने संबंधी रील ध्वीडियों बनाते हुए सी0ई0ओ0 आफिस का टैग कराने की कार्यवाही सुनिश्चित कराये, सचिव, मंडी प्रवेश द्वार पर बडी हार्डिंग लगवाये बोली के शेड्स में बैनर व पर्ची जो कटती हो उसपर मतदान करने की अपील के साथ जारी करें, मेडिकल की दुकानों पर पोस्टर व पर्चों पर मतदान की अपील कराना सुनिश्चित करे, नगर निगम के बडे पार्को एवं कानपुर विकास प्राधिकरण के पार्को में होर्डिंग लगवायें, बडे शापिंग मॉल में मतदाता जागरूकता के होर्डिंग्स लगवाये जाये बैठक में केडीए सचिव शत्रोहन वैश्य, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) सूरज यादव, उप जिलाधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रखर कुमार सिंह, सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।