ए.सी.पी पनकी ने क्षेत्र में पैदल गश्त कर दिलाया सुरक्षा का भरोसा

कानपुर महानगर उत्तर प्रदेश
आपकी सतर्कता से न सिर्फ अपराध रुकेगा बल्कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था भी कायम रहेगे पुलिस आयुक्त कानपुर के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त पनकी तेज बहादुर सिंह व थाना प्रभारी पनकी के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा साथ ही अपने घर व प्रतिष्ठानों के पास सी.सी.टी.वी कैमरे लगाने के लिए जागरूक किया गया ।कानपुर महानगर:* सहायक पुलिस आयुक्त पनकी तेज बहादुर सिंह ने गुरुवार की देर शाम प्रभारी निरीक्षक पनकी रविंद्र प्रताप सिंह व भारी पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र में पैदल मार्च किया गया । पैदल गश्त करते हुए ए.सी.पी तेज बहादुर सिंह द्वारा आम जनमानस में सुरक्षा भावना का संचार किया । यह रूट मार्च पनकी ए.सी.पी कार्यालय से शुरू होकर स्वराज नगर सब्जी मंडी पावर हाउस की मुख्य बाजारों होते हुए पनकी मंदिर व काली मठिया होते हुए पनकी पड़ाव क्रॉसिंग मस्जिद के पास खत्म हुई। इस दौरान जगह जगह खड़े संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की गई। ए.सी.पी ने पनकी के प्रमुख मार्गों पर भ्रमण करते हुए दुकान के बाहर सड़क तक सामान लगायें दुकानदारों से सामान अंदर लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि अतिक्रमण न किया जाए नहीं तो विधिक कार्रवाई की जाएगी। यातायात को सुगम बनाने को कहा जिसके लिए आप सभी का साथ होना जरूरी है। गश्त करते हुए पनकी मुख्य बाजार पहुंचे ए.सी.पी पनकी ने व्यापारियों से वार्ता कर कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया तथा उन्हें सुरक्षा के दृष्टिगत अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर सी.सी.टी.वी कैमरा लगाने व तत्काल पुलिस सहायता के लिए अपने नंबरों का आदान-प्रदान किया है साथ ही कैमरे की दृष्टि प्रतिष्ठानों के बाहर तक व मार्ग तक बनी रहे । जिससे कि अपराधी अपराध करने की हिम्मत न जुटा सके । और कैमरों में कैद हो सके । इसी दौरान प्रभारी निरीक्षक ड्यूटी सुनील कुमार त्रिपाठी द्वारा साइबर क्राइम करने वाले लोगों के बारे में जानकारी दी गई यदि किसी व्यापारी व व्यक्ति के साथ ऑनलाइन फ्रॉड किया गया जाए तो उसे तत्काल 1930 नंबर पर शिकायत दर्ज करा कर अपना गया हुआ रुपया पर रोक लगायी जा सकती है । मौके पर नंबर लोगों को नोट कराया गया है कि आप वह अपने चिर परिचित लोगों तक इस नंबर को पहुंचाएं और इसके बारे में जानकारी देकर बताएं जिससे लोगों के बीच जानकारी होने पर फ्रॉड होने से बच सकेंगे और बताया गया कि आज ही 61000/- रुपए खाते से निकलने के तत्काल बाद नंबर पर शिकायत दर्ज कराई गई । जिससे उसका वापस रुपया खाते में आ गया। आज सहायक पुलिस आयुक्त पनकी के साथ थाना पनकी क्षेत्र के समस्त चौकी प्रभारी के अलावा कार्यालय व पुलिस बल के साथ गश्त किया गया जहां लोगों ने भारी पुलिस बल देखकर जानने की उत्सुकता हुई वहीं महिलाओं में उत्साह की भावना जागृत हुई कि सुरक्षित तरीके से राह चलते व बाजार तक सुरक्षा का एहसास पैदल गश्त के दौरान चौकी प्रभारी एम.आई.जी सुभाष कुमार वर्मा, चौकी प्रभारी पनकी धाम शिव कुमार शर्मा ,चौकी प्रभारी रतनपुर सतपाल सिंह,इंडस्ट्रियल एरिया कार्यवाहक चौकी प्रभारी सौरभ सिंह, गोपालपुर चौकी प्रभारी धर्मेंद्र यादव, उप निरीक्षक कुलदीप चौहान, थाना प्रभारी द्वितीय के साथ उप निरीक्षकगण हेड कांस्टेबल , कांस्टेबल महिला कांस्टेबल आरती पटेल,रेनू प्रजापति,रीनू सिंह,चालक विवेक कुमार सिंह के साथ पुलिस बल मौजूद रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद