सीएसजेएमयू की स्वर्णिम सफलता में छात्रों का सबसे बड़ा योगदान- प्रो पाठक
कानपुर-छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर का 59 वां स्थापना दिवस विभिन्न समारोहों के साथ भव्य रूप में संपन्न हो गया समापन समारोह में का उद्घाटन कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक, लोहिया कार्पोरेशन के चेयरमैन राजकुमार लोहिया, प्रति कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार अवस्थी, आयुर्वेदाचार्य डॉ वंदना पाठक, काशी विद्यापीठ के सुप्रसिद्ध चित्रकार सुनील विश्वकर्मा, कुलसचिव डॉ अनिल यादव ने दीप प्रज्वलन के साथ किया इसके बाद काशी विद्यापीठ के चित्रकार सुनील विश्वकर्मा ने लाइव अयोध्या में प्रतिष्ठित भगवान राम का स्केच बनाया उन्होने कहा कि राम ने प्रेरणा दी, राम ने स्वीकृति दी और राम की मूर्ति बन गई उन्होने कहा कि सीएसजेएमयू के छात्रों की ऊर्जा देख वो काफी प्रभावित हैं उनके स्केच पर सभागार में उपस्थित सभी दर्शकों ने तालियों से उनका आभार जताया और जय श्री राम के नारे लगाए कार्यक्रम में लोहिया कार्पोरेशन के एमडी राजकुमार लोहिया, बतौर मुख्य अतिथि, ने कहा कि इस विश्वविद्यालय का मै भी छात्र रहा हूं लेकिन जिस तरह का परिवर्तन इस विश्वविद्यालय में हुआ है वो चौकाने वाला है इसके लिए मै कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक को धन्यवाद देता हूं उन्होने इस मौके पर कहा कि वह 100 मेधावी छात्रों को मेंटरशिप प्रदान करेंगे कार्यक्रम में प्रति कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार अवस्थी ने सीएसजेएमयू की गौरवगाथा पर प्रकाश डाला कार्यक्रम में अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने कहा कि विश्वविद्यालय को नैक में 5 पायदान की जो सफलता मिली है उसके लिए छात्रों की जितनी तारीफ की जाए वह कम है। उन्होने कहा कि विश्वविद्यालय के शिक्षकों और अधिकारियों ने भी बेहतरीन काम किया है उन्होने फाइन आर्ट और संगीत विभाग समेत सभी विभागो की तारीफ करते हुए कहा कि खुद पर भरोसे से सफलता निश्चित मिलती है उन्होने छात्रों से आह्वान किया कि छात्र अच्छे पैकेज का सपना देखें लेकिन मन में सेवा का भाव जरूर रखें तभी देश के साथ समाज को उनकी उपलब्धियों पर गर्व होगा समापन समारोह का धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव डॉ अनिल यादव ने किया उन्होने कार्यक्रम के संयोजक डॉ शशिकांत त्रिपाठी और सह संयोजक डॉ अंकित त्रिवेदी समेत सभी शिक्षकों का भी आभार जताया
छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित : कार्यक्रम में विश्वविद्यालय में हाल ही में हुए दीपोत्सव एवं नैक के साथ-साथ विभिन्न कार्यक्रमों में योगदान देने वाले विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को भी मंच से सम्मानित किया गया
रुद्राभिषेक के साथ हुआ स्थापना दिवस का शुभारंभ : इससे पहले स्थापना दिवस की शुरुआत विश्वविद्यालय के श्री विश्वेश्वर महादेव मंदिर में भव्य रुद्राभिषेक के साथ हुई विश्वविद्यालय प्रांगण में स्थित मंदिर में भव्य रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया जिसमें डॉ श्रवण कुमार द्विवेदी व डॉ स्वयं प्रकाश अवस्थी के साथ वैदिक आचार्यों की टोली ने रुद्राभिषेक का पाठ किया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक, वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य डॉ वंदना पाठक, प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी, कुलसचिव डॉ अनिल कुमार यादव, अधिष्ठाता, छात्र प्रकोष्ठ प्रो. नीरज सिंह, प्रो.बी डी पाण्डेय ने भगवान भोलेनाथ का पूजन किया रुद्राभिषेक कार्यक्रम में डीन प्रशासन प्रोफेसर सुधांशु पांड्या, डीन रिसर्च प्रोफेसर. अनुराधा कालानी समेत सभी शिक्षक व छात्र छात्राएं मौजूद रहे