साइबर अवेयरनेस के तहत साइबर अपराधों से बचाव हेतु छात्रों को किया गया जागरुक

सतर्कता ही है बचाव, अपनी जानकारी किसी को न बताओ
साइबर अपराधों से बचाव के लिए किया जागरुक

कानपुर-साइबर अपराध से बचाव के लिए हमारा जागरूक होना सबसे ज्यादा जरूरी है ऐसे अपराधों में अपराधी हम से सूचना लेकर परेशानी में डाल सकते है यदि हम साइबर अपराधों को लेकर सतर्क रहेंगे तो इससे हम तो बच सकते हैं। सोशल मीडिया अकाउंट के टू स्टेप वेरीफिकेशन को इनेबल करने के लिए कहा इससे कोई भी आपका अकाउंट हैक नहीं कर सकता अगर कोई ऐसा करने का प्रयास भी करता है तो आपके पास अलर्ट मैसेज आ जाएगा साथ ही साथ सोशल मीडिया अकाउंट की सिक्योरिटी किस किस तरह से कर सकते हैं इसके बारे में भी बताया गया। साइबर अपराध के नए-नए तरीकों पर चर्चा करते हुए बताया गया कि जब कोई फ्री में भी कुछ नहीं देता है तो वह आपको लाखों करोड़ों रुपए कैसे दे सकता है यह सोचे समझे बगैर लोग लालच में पड़ जाते हैं और जो भी उनके पास में होता है उसको भी गंवा बैठते हैं। यह सभी साइबर फ्रॉड के नए तरीके हैं जिनको लोग समझ नहीं पाते और साइबर ठगों के जाल में फंस जाते हैं सभी केवाईसी अपडेट करने के नाम पर कभी बिजली का बिल न जमा होने के नाम पर तो कभी लाखों की लॉटरी लगने के नाम पर आप को साइबर ठग लुभाते हैं लोन एप भी ठगों का एक नया तरीका है उक्त बातें केडी रिसोर्ट कानपुर में आयोजित साइबर अपराध गोष्ठी के दौरान मौजूद रोटरी क्लब के सदस्य व बच्चो से बातचीत करते हुए सहायक पुलिस आयुक्त, अपराध मोहसीन खान ने कही
इस मौके पर बोलते हुए उप निरीक्षक आशुतोष विक्रम सिंह ने बताया कि कई बार साइबर अपराधी हमसे फोन कर हमारी निजी जानकारियां जुटाते हैं यही नहीं खाता नंबर ओटीपी जैसे संवेदनशील डाटा को भी वह हमसे बात कर भरोसे में लेकर निकाल लेते हैं जिससे बाद में वह अपराध कार्य करते हैं हमारा यह जानना बहुत जरूरी है कि कभी भी कोई बैंक अथवा मोबाइल नेटवर्क कंपनियां लकी ड्रा नहीं करती, और अपराधी पैसे का लालच देकर आए दिन लोगों को ठग रहे इस तरह की शिकायतें भी मिलती है साइबर सेल में नियुक्त का. मुकेश कुमार शुक्ल ने बताया कि अपने सोशल मीडिया मित्रों को व्यक्तिगत जानकारी या वीडियो, फोटो देने से बचें इससे भी कई बार साइबर अपराध होना पाया गया है इस मौके पर उन्होंने अपराधियों के द्वारा प्रयोग किए जाने वाले कई एप्स इलेक्ट्रॉनिक्स एप्लीकेशन के विषय में जानकारी देते हुए उससे बचाव का तरीका भी बताया सोशल मीडिया साइट फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप पर आपने आप को कैसे सुरछित रखना है, किस-किस प्रकार के फ्रॉड हो रहे हैं ट्रेडिंग के नाम पर फ्रॉड, ओएलएक्स के नाम पर धोखाधड़ी, एईपीएस के माध्यम से धोखाधड़ी, बिजली बिल जमा न होने पर कनेक्शन काटने के बारे में व गूगल पर ऑनलाइन कस्टमर केयर नंबर सर्च करने के दौरान धोखाधड़ी के बारे में जागरुक किया गया साथ-साथ एटीएम में हो रही धोखाधड़ी व साइबर हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी दी गई सहज और सरल तरीके से उनके द्वारा गोष्ठी में बताएगा तरीका रोटरी क्लब के सदस्य व बच्चो को काफी पसंद आया इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में रोटरी क्लब के सदस्य व बच्चे मौजूद रहे रोटरी क्लब के अध्यक्ष ने साइबर सेल की इस पहल की प्रशंसा की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद