रेडियो सिटी ने शुरू किया ‘प्लास्टिक मुक्त अयोध्या’ कैम्पेन,

जे न्यूज इंडिया कानपुर नगर
दुकानदारों को बाँटें जाएंगें इको फ्रेंडली थैले

कानपुर-भारत के हृदय स्थल में, जहाँ इतिहास आध्यात्मिकता से जुड़ा हुआ है, रेडियो सिटी लेकर आया कुछ नया है एक 15-दिवसीय कैम्पेन “सिटी चले अयोध्या धाम,” जो न केवल अयोध्या की समृद्ध संस्कृति का जश्न मनाता है, बल्कि “प्लास्टिक मुक्त अयोध्या” पहल के माध्यम से पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार होने का भी संदेश आम जनमानस को एक बड़ा और बेहतर सुझाव भी देता है रेडियो सिटी ने अयोध्या के दुकानदारों को कई इको फ्रेंडली थैले बांटने और उनमें प्लास्टिक के सस्टेनेबल विकल्पों को चुनने के लिए जागरूकता बढ़ाने का संकल्प लिया है यह कैम्पेन अयोध्या विकास प्राधिकरण के अयोध्या को विश्व-स्तरीय और सस्टेनेबल शहर बनाने के लक्ष्य के अनुरूप है। इसका उद्देश्य प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना भी है । साथ ही रेडियो सिटी के ‘सिटी चले अयोध्या धाम’ अभियान के तहत, अयोध्या में एक मोबाइल वैन की यात्रा भी शुरू की गई है जो प्रमुख स्थानों पर जा रही है‌ आरजे और इन्फ्लुएंर्स अनसुनी कहानियाँ सुनाएंगे, ऐतिहासिक क्षणों को साझा करेंगे और शहर के हो रहे विकास की भी जानकारी देंगें, यह सब अयोध्या विकास प्राधिकरण (एडीए) के सहयोग से होगा यह ऑन-ग्राउंड एक्टिविटी 17 जनवरी से शुरू हुई है और इसका उद्देश्य अयोध्या की वाइब्रेंट एनर्जी में योगदान देकर सांस्कृतिक अनुभव को डिजिटल रूप से बढ़ाना है। रेडियो सिटी के सीईओ आशित कुकियन ने अपना दृष्टिकोण साझा करते हुए कहा,की ”पूरे भारत के 39 शहरों में मौजूद रेडियो सिटी अयोध्या के खास अंदाज और संस्कृति को पूरे देश के श्रोताओं तक पहुंचाने के लिए सबसे बेहतरीन माध्यम है ।अयोध्या के बेहतरीन माहौल को अपने श्रोताओं तक पहुंचाने के साथ ही रेडियो सिटी “प्लास्टिक मुक्त अयोध्या” के जरिए सस्टेनेबल और इको फ्रेंडली समाधान अपनाने के लिए जागरूकता भी फैला रहा है, जो सीधे तौर पर “प्लास्टिक मुक्त भारत” अभियान में अपना योगदान दे रहा है ” रेडियो सिटी ने एक ऑन-एयर प्रतियोगिता भी शुरू की है, जो अपने श्रोताओं को एक लकी विनर बनने और अयोध्या में एक विशेष दर्शन का अनुभव करने का अवसर दे रही है यह ऑडियो यात्रा आरजे अखिल की “कहानी पौराणिक भारत की” और आरजे सौरभ शुक्ला की “सिटी चले राम के धाम” के साथ चलेगी, जो अयोध्या और रामायण की भव्यता के मनोरम खोजों के बारे में बताएगी रेडियो सिटी की पहल की बेहतर सराहना करते हुए, अयोध्या विकास प्राधिकरण के वाईस चेयरमैन विशाल सिंह (आईएएस) ने कहा, “हमें रेडियो सिटी को ‘वाइब्रेंट कंटेंट पार्टनर’ के रूप में पाकर खुशी हो रही है। जो पूरे देश में अयोध्या शहर के बेहतरीन अनुभव को फैला रहा है साथ ही, ‘प्लास्टिक मुक्त अयोध्या’ की हरित पहल को आगे बढ़ाने के लिए रेडियो सिटी के प्रति अपना आभार व्यक्त करना चाहता हूं ऐसे प्रयास एक हरे-भरे और स्वच्छ शहर के रूप में अयोध्या को विकसित करने के हमारे प्रयास में महत्वपूर्ण कदम हैं “अयोध्या और उसके आसपास की इस ऐतिहासिक यात्रा पर रेडियो सिटी में हमारे साथ जुड़ें, जहां के पर्यावरण की चेतना से भी आध्यात्मिकता मिलती है।
साथ ही पर्यावरण को बचाने की भी बेहतर सीख मिलती है।
प्लास्टिक हटाओ देश बचाओ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद