कानपुर चैप्टर के पदाधिकारियों की प्रति जारी की गई

कानपुर ।”भारतीय कंपनी सचिव संस्थान ” के उत्तर भारत क्षेत्रीय परिषद के कानपुर चैप्टर की प्रबंध समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों/सदस्यों द्वारा प्लाज़ा ,कौशलपुरी में वर्ष 2024 के लिए प्रबंध समिति की कार्य योजना के लिए एक बैठक हुई जिसमें 19 जनवरी से कानपुर चैप्टर के पदाधिकारियों की प्रति जारी की गई जिसमें
सीएस रीना जाखोडिया –चेयरपर्सन ,सीएस आशीष बंसल – वाइस चेयरमैन,सीएस मनीष कुमार पाल – सचिव , सीएस ईशा कपूर –कोषाध्यक्ष ,सीएस वैभव अग्निहोत्री कार्यकारिणी सदस्य, सीएस वैभव गुप्ता कार्यकारिणी सदस्य , सीएस जागृति मिश्रा – कार्यकारिणी सदस्य चयनित किए गए। वर्ष 2024 की प्रस्तावित कार्ययोजना के बारे मे बताया कि छात्रों के लिए करियर एवं कौशल विकास कानपुर चैप्टर निश्चित रूप से छात्रों के लिए “मेंटरशिप कार्यक्रम” , “इंटर्नशिप कार्यक्रम” , सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट, करियर काउंसलिंग सेशन आदि सुविधाएं और तकनीक आधारित अध्ययन प्रदान करेगा ताकि वह अपने उच्च शिक्षा एवं करियर संबंधित निर्णय ले सके।
सीएसजेएम यूनिवर्सिटी से जो हमारा समझौता हुआ है उसके तहत कानपुर चैप्टर सीएसजेएम यूनिवर्सिटी की सहायता से करीब 1000 से भी ज्यादा बच्चों का कैरियर जागरूकता कार्यक्रम करने जा रहा है लाइब्रेरी एवं कम्प्यूटर सुविधाएं:
चैप्टर में लाइब्रेरी की सुविधा के साथ छात्रों के लिए कंप्यूटर सिस्टम जिससे वह अपनी ऑनलाइन पढ़ाई ,लेक्चर और इंस्टीट्यूट द्वारा लिए गए ऑनलाइन प्री एग्जाम , स्टडी मैटेरियल का लाभ उठा सके ।
प्लेसमेंट और ट्रेनिंग ड्राइव :
छात्रों के लिए चैप्टर नियमित अंतराल में प्लेसमेंट ड्राइव एवं ट्रेनिंग ड्राइव निर्धारित रूप से करवाता रहेगा। संस्थान ने केंद्रीय स्तर पर छात्रों के लिए विशेषज्ञ शिक्षको द्वारा संपूर्ण शैक्षणिक ज्ञान के साथ साथ उन्हे व्यवहारिक ज्ञान भी देना भी सुनिश्चित किया है और हमारा कानपुर चैप्टर इस दिशा में ठोस कदम उठाने जा रहा है।
डाउट सॉल्वेविंग एवं काउंसलिंग सेशन : परीक्षा से पहले डाउट सॉल्विंग सेशन एवं काउंसलिंग सेशन भी आयोजित करवाया जाएगा जिससे उन्हें परीक्षा में टेक्निकल सवाल को हल करने की सूझ बूझ मिल सके।
छात्र टेक्नोलॉजी एवं सिद्धांत: किसी भी संस्था का महत्त्वपूर्ण हिस्सा हमारे छात्र हैं जो न सिर्फ आज की तकनीक को लेकर अद्यतन है बल्कि हमारी संस्कृति को आगे बढ़ाने में सहाय हैं। इसीलिए कानपुर चैप्टर हमारे छात्रों को नियमो का नीति सहित अनुपालन करने में सीख देगा और उन्हे आजके आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस , चैट जीपीटी ,जेमिनाए , गूगल बार्ड आदि से भी अवगत कराया जाएगा|
सदस्यों के लिए प्लेसमेंट एवं वर्कशॉप प्रोग्राम
हमारा कानपुर चैप्टर सीएस फैकल्टी एवं मेंबर्स के लिए प्लेसमेंट ड्राइव एवं वर्कशॉप प्रोग्राम नियमित अंतराल में करवाता रहेगा जिससे नए कॉरपोरेट नियमो पर वाद विवाद आदि और सरकार द्वारा नए नियमो का तत्पर पालन कर सके।सीएसजेएमयू के साथ ऐतिहासिक समझौते होने के बाद अब हमारा उद्देश्य अपने सदस्यों को कॉरपोरेट लॉ में शोध के विषयों पर काम करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए अपनी शैक्षिक गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए काम करेगा सीएस के प्रोफेशनल न केवल कॉरपोरेट लॉ के जानकर है बल्कि जीएसटी,इनकम टैक्स , इंपोर्ट एक्सपोर्ट ,डीजीएफटी , ट्रेडमार्क आदि के भी सलाहकार है और कंसलटेंसी सर्विसेज प्रदान करते है।इस साल कानपुर चैप्टर इन सब विषयों पे भी वर्कशॉप ,कार्यशाला सेमिनार आदि आयोजित करवाएगा।
कानपुर चैप्टर का उद्देश्य बहुत बड़े पैमाने पर कॉर्पोरेट कॉन्फ्रेंस का आयोजन करना रहेगा और इन कांन्फ्रेंसेस के माध्यम से डायरेक्टर्स को कारपोरेट कार्य मंत्रालय और कंपनी सचिव संस्थान द्वारा प्रायोजित “गुड कॉरपोरेट गवर्नेंस” के सिद्धांतों के अनुपालन में सहयोग करना और कंपनियों को फुली कॉम्लाइड बनाना रहेगा। एमसीए पर फेसलेस हियरिंग: फेसलेस हियरिंग के लिए अपने सदस्यों की कार्य क्षमता के विस्तार के लिए कार्यशालाओं का आयोजन करना रहेगा।
वहीं इस साल कानपुर चैप्टर अपने सदस्यों के लिए खेल कूद योगा मेडिटेशन आदि का भी इंतजाम करेगा ताकि उनका वर्क प्रेशर स्ट्रेस काम हो सके और उनका स्वास्थ्य अच्छा बना रहे|
सीएसआर फंड्स से कानपुर चैप्टर कानपुर में शैक्षिक समर्थन ,स्वास्थ्य समर्थन , पर्यावरण समर्थन ,कौशल विकास ,सांस्कृतिक संरक्षण और कला आदि पे विशेष रूप से ध्यान देगा । जागरूकता अभियान:
सीएस प्रोफेशन का जागरूकता अभियान जिससे लोग न सिर्फ हमारे प्रोफेशन को जाने बल्कि नियमो के अनुपालन हेतु तत्पर रहें।
अर्थव्यवस्था हेतु
सीएस अपने देश के प्रति और देश की अर्थव्यवस्था एवं आर्थिक जिम्मेदारियों को लेकर नैतिक रूप से अपना योगदान देता ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद