बुन्देलखण्ड जोन का संवाद एवं कार्यशाला का वृहद कार्यक्रम आयोजित

कानपुर
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश के विभिन्न अंचलो मे प्रायोजित होने वाले संवाद एवं कार्यशाला की श्रंखला के अंतर्गत आज बुन्देलखण्ड जोन का संवाद एवं कार्यशाला का वृहद कार्यक्रम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की अध्यक्षता एवं आयोजन के मुख्य अतिथि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव व प्रदेश प्रभारी पूर्व सभासद अविनाश पाण्डेय एवं सह प्रदेश प्रभारी पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी की विशेष उपस्थिति मे फूलबाग स्थित यूनियन क्लब के प्रांगण मे सम्पन्न हुआ।
संवाद एवं कार्यशाला कार्यक्रम के विचारणीय एजेण्डे के अनुसार प्रदेश, जिला एवं ब्लाक स्तर के संगठन को सुद्रढ़ एवं पुर्नगठित एवं सत्यापित करने के साथ आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की टीम गठित करने, फ्रन्टल संगठनो, प्रकोष्ठो, विभागो एवं मोर्चो को सक्रिय कर अलग-अलग जिम्मेदारियां सौपने के साथ ही विगत 14 जनवरी से मणिपुर से प्रारंभ होने वाली *श्री राहुल गांधी* की *भारत जोड़ो न्याय यात्रा* के प्रदेश आगमन पर कारगर तैयारी एवं 26 जनवरी से 30 जनवरी तक जिला, ब्लाक, वार्ड स्तर पर न्याय यात्राये आयोजित करने के साथ ही हर स्तर पर जनधन संग्रहण अभियान को सक्रियता से चलाये जाने तथा सभी लोकसभा क्षेत्रो की मतदाता सूचियों की निगरानी एवं बूथ स्तर पर बीएलए की नियुक्ति करने का निर्णय लेते हुये प्रदेश के निर्धारित सभी जोनो मे नियुक्त किये गए संगठन के उपाध्यक्षो एवं महासचिवो व सचिवो के अतिरिक्त जिला अध्यक्षो को निर्धारित एजेण्डे के क्रियान्वयन मे तीव्र गति से जुटने का आवाहन भी किया गया।
कांग्रेस के संवाद एवं कार्यशाला के वृहद कार्यक्रम मे पधारे बुन्देलखण्ड जोन के सभी प्रदेश, जिला, ब्लाक एवं वार्ड स्तरीय पदाधिकारियों एवं सम्बध्द संगठनो के पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुये भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव *श्री अविनाश पाण्डेय* ने जहां देश व प्रदेश मे फैली साम्प्रदायिक एवं विघटनकारी शक्तियों द्वारा फैलाये गये दूषित वातावरण मे कांग्रेसजनो द्वारा द्रढ़ता से खडे़ होकर सामना करने के लिए सभी कांग्रेसजनो की सराहना की वहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष *श्री अजय राय* ने भय व आतंक के दूषित कुचक्र के संक्रमण काल के अवसर पर सभी कांग्रेसजनो से अपनी दलगत एवं गुटीय भावना से ऊपर उठकर एकता के सूत्र मे बंधकर प्रदेश कांग्रेस के दिशा निर्देशो के परिपालन मे प्राणप्रण से जुटने का आवाहन किया।
*कार्यक्रम मे पधारे बुन्देलखण्ड जोन के कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरेैया, इटावा, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट, ललितपुर, कन्नौज व महोबा के जिला एवं शहर अध्यक्षो ने अपने-अपने जिला व शहरो से सम्बन्धित समस्याओं के साथ अपनी दलगत संगठन के क्रियाकलाप का ब्योरा प्रस्तुत करते हुये प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित एजेण्डे के अनुसार सक्रियता से कार्य करने के संकल्प के साथ अपने-अपने जिलो के लिए कुछ आपेक्षित निर्णय लेने का आग्रह भी किया।*
*कार्यक्रम का संचालन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव एवं प्रदेश के सह प्रभारी नीलांशु चतुर्वेदी ने किया।*
इस अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अजय कपूर, प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष बृजलाल खाबरी, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, विभाकर शास्त्री विभिन्न जिलो एवं लोकसभा क्षेत्र प्रभारी सर्वश्री राहुल रिछारिया, राहुल राय, संजीव दरियाबादी, सन्तराम नीलांचल, शरद मिश्रा, हरप्रकाश अग्निहोत्री, अशू तिवारी, जेपी पाल, महिला प्रदेश अध्यक्ष करिश्मा ठाकुर के अतिरिक्त पूर्व विधायक सर्वश्री सोहिल अख्तर अंसारी, नेकचन्द्र पाण्डेय, गणेश दीक्षित, स0 कुलदीप सिंह, मदन मोहन शुक्ल, आलोक मिश्रा, नरेश त्रिपाठी, पवन गुप्ता आदि ने निर्धारित एजेण्डे के अनुसार अपना सम्बोधन व्यक्त किया।
कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्वलन व वन्दे मातरम् गीत से हुआ तत्पश्चात शहर कांग्रेस कमेटी उत्तर के अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी, जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष अमित पाण्डेय व कानपुर देहात अध्यक्ष नरेश कटियार ने राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिलो से कार्यक्रम मे पधारे पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का स्वागत किया। कार्यक्रम मे जहां आये हुये अभ्यागतो के स्वागत मे चायपान के साथ स्वल्पाहार कार्यक्रम के समापन पर भोजन की समुचित व्यवस्था की गयी थी। कार्यक्रम मे प्रमुख रुप से शंकर दत्त मिश्र, दिलीप शुक्ल, विकास अवस्थी, राधे श्याम कश्यप, महेश दीक्षित, लल्लन अवस्थी, पीएस बाजपेई, प्रतिभा अटल पाल, राजेश सिंह, शकील मंसूरी, पदम मोहन मिश्रा, संतोष गुप्ता, सुशील तिवारी, मो0 आमिर, विकास सोनकर, कैलाश पाल, सुरेश बक्शी, हिमांशु मिश्रा, नागेन्द्र यादव, सुरेन्द्र भदौरिया, राजू कश्यप, मो0 इस्लाम सिद्दीकी, मीना मिश्रा सहित नगर व जिले के अतिरिक्त वार्ड अध्यक्षो, फ्रन्टल संगठनो, पार्षदो व पूर्व पार्षदो के साथ भारी संख्या मे वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद