कानपुर 22 जनवरी को होने वाले प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा से ठीक 1 दिन पूर्व भारतीय जनता पार्टी *कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल व भारतीय जनता पार्टी कानपुर उत्तर के जिला अध्यक्ष दीपू पांडे*अ ने भैरव मंदिर मे सुबह 9:00 बजे सफाई अभियान का कार्यक्रम किया वहीं रायपुर मंडल के मंडल अध्यक्ष गौरव पांडे ने कानपुर उत्तर के सह मीडिया प्रभारी अंकित बाजपेई के साथ श्रम हितकारी केंद्र रायपुरवा में स्थित ब्रह्म देव मंदिर में साफ सफाई का अभियान किया
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आनंद मिश्रा कपिल गुप्ता अभिनव दीक्षित मंडल अध्यक्ष गौरव द्विवेदी अंशु ठाकुर शैलेंद्र शुक्ला आदि लोग उपस्थित है
550 वर्षों से इस देश का ही नहीं बल्कि पूरे विश्व का आम जनमानस जिस घड़ी को देखने का टक टकी लगाकर इंतजार कर रहा है बस अब वह घड़ी कुछ ही घंटों में आ रही है उक्त बात कानपुर उत्तर के *जिला अध्यक्ष दीपू पांडे* ने एक बैठक में कहीं
प्रभु श्री राम अपने धाम अयोध्या में अपने भव्य एवं दिव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठित होने जा रहे हैं जिसका पूरा विश्व एक-एक मिनट का इंतजार कर रहा है कि वह घड़ी जल्द से जल्द आए और हम प्रभु राम को अपने भवन में प्रतिष्ठित होते हुए देख सकें प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा में इस देश के ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के यजमान पहुंच रहे हैं इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल में पूरा सनातन धर्म एकजुट होकर इस दिवाली को मा दिवाली के रूप में मनाने जा रहा है क्योंकि दिवाली हर साल होती है और यह घड़ी 550 वर्षों के बाद आज आई है पूरे शहर का आम जनमानस इस घड़ी को देखने के लिए आतुर है जिसके लिए उसने अपने घर पर जल रहे हैं झंडा आदि से सजा लिया है प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर पूरा देश कल शाम को राम ज्योति दीपक भी जलाएगा जगह-जगह भंडारो एवं प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का सजीव प्रसारण देखने के लिए एलइडी टीवी की भी व्यवस्था भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी द्वारा की गई है इसी क्रम में पूरी भारतीय जनता पार्टी कल शहर पर अलग-अलग मठ मंदिरों में जगह-जगह हो रहे भंडारों में नजर आएगी जिसमें सभी सांसद विधायक पार्षद जिला पंचायत सदस्य बोर्ड के सदस्य आयोग के अध्यक्ष व सदस्य सभी जगह-जगह नजर आएंगे जिसमें मुख्य रूप से *कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल कानपुर नगर के सांसद सत्यदेव पचौरी भारतीय जनता पार्टी कानपुर उत्तर के जिला अध्यक्ष दीपू पांडे अकबरपुर लोकसभा के सांसद देवेंद्र सिंह बोले सुबह से ही आनंदेश्वर मंदिर परमट धाम में कानपुर की महापौर प्रमिला पांडे वाल्मीकि मंदिर मोतीझील उपवन में प्रदेश के उपाध्यक्ष एमएलसी सलिल बिश्नोई पंचमुखी हनुमान मंदिर में प्रदेश के उपाध्यक्ष कमलापति सिंह दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर जीटी रोड विधायिका नीलिमा कटियार पंचमुखी हनुमान मंदिर पनकी विधायक सुरेंद्र मैथानी श्री राम दरबार काली मंदिर नीर क्षीर चौराहा पूर्व सांसद जगतवीर सिंह श्री तांबेश्वर मंदिर स्वरूप नगर पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्रीमती प्रेमलता कटियार हनुमान मंदिर खलासी लाइन पूर्व विधायक राकेश सोनकर जागेश्वर मंदिर नवाबगंज पूर्व विधायक नीरज चतुर्वेदी हनुमान मंदिर कंपनी बाग पूर्व महापौर रवींद्र पाटनी पनकी धाम मंदिर मणिकांत जैन मंदिर जनरल गंज श्याम बाबू गुप्ता रामलला मंदिर पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश राय हनुमान मंदिर शारदा नगर पूर्व जिला अध्यक्ष विजय सिंगर श्री राम दरबार विनायकपुर पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील बजाज वनखंडेश्वर मंदिर पी* रोड आदि सभी जिनको भी जो भी मंदिर आवंटित किए गए हैं वह सभी अपने-अपने मंदिरों में पूजन अर्चन एवं भंडारे की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
भैरव मंदिर में साफ सफाई का हुआ अभियान
