15वीं नार्थ जोन तीरंदाजी में द चिटल्स और केडीएमए वर्ल्ड चैंपियन

कानपुर—केडीएमए वर्ल्ड स्कूल परिसर में आयोजित 15वीं एक दिवसीय कानपुर नार्थ जोन इंटर स्कूल तीरंदाजी प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुई। कानपुर तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह यादव की पहल पर आयोजित इस प्रतियोगिता में शहर के 16 प्रतिष्ठित स्कूलों के 288 युवा तीरंदाजों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और अपने लक्ष्यभेदन कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण ओवरऑल चैंपियनशिप रही। बालिका वर्ग में द चिटल्स स्कूल, कल्याणपुर की खिलाड़ियों ने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप जीती, वहीं बालक वर्ग में मेजबान केडीएमए वर्ल्ड स्कूल ने प्रतिद्वंद्वी टीमों को पछाड़ते हुए ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में बालक और बालिका दोनों वर्गों में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। प्रथम विजेता बालक वर्ग में केडीएमए वर्ल्ड, बालिका वर्ग में द चिटल्स स्कूल कल्याणपुर रहे। उपविजेता में बालक वर्ग में डीपीएस आजाद नगर, बालिका वर्ग में विन्यास पब्लिक स्कूल, जबकि तृतीय स्थान पर बालक वर्ग में पंडित दीनदयाल और बालिका वर्ग में एमआर जयपुरिया आजाद नगर रहे। व्यक्तिगत प्रदर्शन में ओजस, सुभाषु मिश्रा, अंश कटियार, प्रत्युषा पाल, प्रचेता रघुवंशी, अनविका अग्रवाल, शगुन कुशवाहा, रजत महेंद्रु और युग गुप्ता ने अपनी सटीकता और एकाग्रता से सभी को प्रभावित किया, जिसके लिए उन्हें प्रतियोगिता के श्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में सम्मानित किया गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष और तीरंदाजी संघ के प्रमुख राजेंद्र सिंह यादव ने सफल आयोजन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि तीरंदाजी सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि एकाग्रता और धैर्य सिखाने वाली विधा है। उन्होंने कहा कि हमारे युवा खिलाड़ियों ने सिद्ध किया कि यदि लक्ष्य स्पष्ट हो तो सफलता निश्चित है। यह प्रतियोगिता बच्चों को भविष्य के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों के लिए तैयार करेगी। आयोजन समिति के सदस्य रोहित अवस्थी, संजीत, बबिता अवस्थी, रिंकू सोनकर, साहिल गुप्ता, राहुल शर्मा और बबिता यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समापन समारोह में केडीएमए वर्ल्ड स्कूल की प्रधानाचार्या सुप्रिया राजा ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उन्हें खेल भावना से आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद