Dm ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, समय से गणना प्रपत्र जमा करने में मांगा सहयोग

मतदाता गणना प्रपत्र समय से जमा करें, अंतिम तिथि की न करें प्रतीक्षा: जिला निर्वाचन अधिकारी

कानपुर-जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत वितरित गणना प्रपत्रों की शत-प्रतिशत समयबद्ध वापसी में सहयोग का आह्वान किया उन्होंने बताया कि गणना प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर निर्धारित है और अब केवल सात दिन शेष रह गए हैं, जबकि अभी भी बड़ी संख्या में मतदाताओं द्वारा अपने गणना प्रपत्र बीएलओ को वापस नहीं किए गए हैं, जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता अंतिम तिथि की प्रतीक्षा न करें और समय रहते अपना गणना प्रपत्र अनिवार्य रूप से जमा करें अंतिम समय में अनावश्यक भीड़ और अव्यवस्था से बचाव के लिए अभी से प्रपत्र लौटाना आवश्यक है उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओं के गणना प्रपत्र 4 दिसंबर तक जमा होंगे, उन्हीं के नाम मतदाता सूची के ड्राफ्ट रोल में शामिल किए जाएंगे निर्धारित तिथि तक प्रपत्र जमा न करने वाले मतदाताओं के नाम ड्राफ्ट सूची में शामिल नहीं हो सकेंगे, जिलाधिकारी ने बताया कि यदि किसी मतदाता को 2003 से संबंधित विवरण भरने में कठिनाई हो रही है तो वे केवल हस्ताक्षर कर गणना प्रपत्र बीएलओ को सौंप दे संबंधित बीएलओ आवश्यक विवरण भरने में सहायता करेंगे और आवश्यकता होने पर स्वयं भी प्रविष्टि करेंगे मतदाता ऑनलाइन माध्यम से भी गणना प्रपत्र जमा कर सकते हैं बैठक में भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस, सीपीआई (एम) सहित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया गया कि वे बूथ लेवल एजेंट के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक कर अधिकतम संख्या में गणना प्रपत्र बीएलओ को जमा करा कर प्रशासन को सहयोग प्रदान करें बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ विवेक चतुर्वेदी, ईआरओ तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद