कानपुर-उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का गुरुवार को जनपद कानपुर नगर में आगमन हुआ राज्यपाल का विमान भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर के हेलीपैड पर उतरा, जहां वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत और अभिवादन किया राज्यपाल के आगमन को लेकर सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रखी गईं थीं प्रोटोकॉल के तहत निर्धारित समय पर जैसे ही राज्यपाल हेलीपैड पर पहुंचीं, वहां मौजूद अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका औपचारिक स्वागत किया राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का अभिवादन करने के लिए मौके पर निम्नलिखित वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे आलोक सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर, रघुवीर लाल पुलिस आयुक्त कानपुर कमिश्नरेट, हरीश चन्दर पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र कानपुर, जितेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी कानपुर नगर इनके अतिरिक्त, प्रशासन और पुलिस विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी राज्यपाल के स्वागत और उनके कार्यक्रम की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु हेलीपैड पर मौजूद रहे।
आईआईटी हेलीपैड पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का वरिष्ठ अधिकारियों ने किया भव्य स्वागत